IIT Delhi में हुंडई मोटर ग्रुप का बैटरी और इलेक्ट्रिफिकेशन रिसर्च सेंटर शुरू

IIT Delhi में हुंडई मोटर ग्रुप का बैटरी और इलेक्ट्रिफिकेशन रिसर्च सेंटर शुरू

IIT Delhi में हुंडई मोटर ग्रुप का बैटरी और इलेक्ट्रिफिकेशन रिसर्च सेंटर शुरू
भविष्य की मोबिलिटी तकनीकों पर होगा ध्यान, भारत के लिए खास बैटरी सिस्टम्स पर रिसर्च किया जाएगा।

हुंडई मोटर ग्रुप ने भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) दिल्ली में एक नया बैटरी और इलेक्ट्रिफिकेशन रिसर्च सेंटर शुरू किया है। 'हुंडई सेंटर ऑफ एक्सीलेंस' (Hyundai CoE) नामक यह केंद्र भारत के लिए उपयुक्त बैटरी सिस्टम और भविष्य की मोबिलिटी तकनीकों के विकास पर केंद्रित होगा।

इस साझेदारी के तहत नौ संयुक्त शोध परियोजनाएं शुरू की गई हैं, जिनमें बैटरी सेल्स, बैटरी मैनेजमेंट सिस्टम, एनर्जी डेंसिटी, सुरक्षा, टिकाऊपन और डायग्नॉस्टिक्स जैसे विषय शामिल हैं। साथ ही, नई सामग्रियों और सिस्टम कंपोनेंट्स पर भी रिसर्च किया जाएगा।

हुंडई CoE का नेतृत्व हुंडई मोटर ग्रुप के एग्जीक्यूटिव वाइस प्रेसिडेंट चांग ह्वान किम और आईआईटी दिल्ली के प्रोफेसर बिजय केतन पाणिग्रही संयुक्त रूप से करेंगे। उद्घाटन समारोह में आईआईटी दिल्ली, बॉम्बे और मद्रास के प्रतिनिधियों और हुंडई के वरिष्ठ अधिकारियों ने भाग लिया।

यह पहल हुंडई की पहली शैक्षणिक-औद्योगिक साझेदारी है जो किसी उभरती अर्थव्यवस्था में शुरू की गई है। कंपनी 2025 के अंत तक भारत की 10 प्रमुख यूनिवर्सिटीज़ और करीब 100 प्रोफेसरों के साथ सहयोग का लक्ष्य बना रही है। इस कदम से भारत में इलेक्ट्रिक मोबिलिटी और बैटरी तकनीकों के क्षेत्र में इनोवेशन को बढ़ावा मिलेगा और देश की घरेलू बैटरी सप्लाई चेन को सशक्त बनाने में मदद मिलेगी।

Subscribe Newsletter
Submit your email address to receive the latest updates on news & host of opportunities