ब्लूस्मार्ट ने कैब सेवा बंद करने की खबरों को किया खारिज

ब्लूस्मार्ट ने कैब सेवा बंद करने की खबरों को किया खारिज

ब्लूस्मार्ट ने कैब सेवा बंद करने की खबरों को किया खारिज
ब्लूस्मार्ट ने हालिया मीडिया अटकलों पर प्रतिक्रिया देते हुए स्पष्ट किया कि उसकी कैब-हेलिंग सेवाएं सामान्य रूप से जारी हैं। कंपनी ने ग्राहकों और साझेदारों से अपुष्ट खबरों पर विश्वास न करने की अपील की है।

इलेक्ट्रिक मोबिलिटी और राइड-हेलिंग सेक्टर में अग्रणी कंपनी ब्लूस्मार्ट इंडिया ने हालिया मीडिया रिपोर्टों और सोशल मीडिया पर चल रही अटकलों पर स्पष्टीकरण जारी किया है, जिनमें कहा जा रहा था कि कंपनी अपनी उपभोक्ता-आधारित कैब सेवाएं बंद कर केवल इलेक्ट्रिक वाहन फ्लीट सप्लाई पर फोकस कर सकती है।

कंपनी ने एक होल्डिंग स्टेटमेंट जारी करते हुए कहा:"हम सभी हितधारकों से अपील करते हैं कि वे अपुष्ट सूचनाओं के आधार पर निष्कर्ष न निकालें। ब्लूस्मार्ट हमेशा की तरह कार्य कर रही है — हमारे सभी वाहन और ड्राइवर साथी सक्रिय रूप से विभिन्न शहरों में ग्राहकों की सेवा में लगे हुए हैं। एक जिम्मेदार संगठन के रूप में, हम उचित समय पर आधिकारिक जानकारी साझा करेंगे। हम अपने ग्राहकों, भागीदारों और निवेशकों का विश्वास बनाए रखने के लिए धन्यवाद करते हैं।"

यह बयान 13 अप्रैल, 2025 को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर चल रही उन खबरों के जवाब में आया है, जिनमें कहा जा रहा था कि BluSmart भविष्य में Uber जैसी कंपनियों के लिए फ्लीट सप्लायर के रूप में कार्य कर सकती है और अपनी राइड-हेलिंग सेवा से बाहर निकल सकती है।

ब्लूस्मार्ट की शुरुआत 2019 में अनमोल जग्गी और पुनीत गोयल द्वारा एक फ्लीट ऑपरेटर के रूप में हुई थी, लेकिन धीरे-धीरे कंपनी ने दिल्ली-एनसीआर और बेंगलुरु जैसे शहरों में अपनी EV आधारित राइड-हेलिंग सेवा शुरू की और इस क्षेत्र में एक अलग पहचान बनाई। आज कंपनी के पास 7,000 से अधिक इलेक्ट्रिक वाहनों का बेड़ा है और यह 1.2 करोड़ से अधिक ट्रिप पूरी कर चुकी है।

ब्लूस्मार्ट  (BluSmart) का बिजनेस मॉडल—जहां कंपनी अपने वाहन खुद रखती है और ड्राइवर को डायरेक्ट नियुक्त करती है—Ola और Uber जैसी एसेट-लाइट एग्रीगेटर कंपनियों से अलग है। कंपनी की सेवाएं सुरक्षित, भरोसेमंद और पर्यावरण के अनुकूल मानी जाती हैं।

हाल ही में ब्लूस्मार्ट ने सुरक्षा को लेकर भी कड़े कदम उठाए हैं, विशेष रूप से दिसंबर 2024 में एक सवार के साथ हुई डकैती की घटना के बाद, जिससे यह स्पष्ट होता है कि कंपनी सुरक्षा को प्राथमिकता देती है।

ब्लूस्मार्ट के इस स्पष्टीकरण का उद्देश्य ग्राहकों और निवेशकों को आश्वस्त करना है कि कंपनी की सेवाएं फिलहाल सामान्य रूप से चल रही हैं। हालांकि, “उचित समय पर आधिकारिक जानकारी” देने की बात से यह भी संकेत मिलता है कि कंपनी निकट भविष्य में कोई रणनीतिक घोषणा कर सकती है।

भारत का ईवी मार्केट तेजी से बढ़ रहा है और 2030 तक इसके 44.5% CAGR से बढ़ने की उम्मीद है। ऐसे में BluSmart के अगले कदमों पर उद्योग की पैनी नजर बनी रहेगी। फिलहाल, कंपनी ग्राहकों को बेहतर सेवा देने और EV सेक्टर में बदलाव लाने की दिशा में काम कर रही है।

Subscribe Newsletter
Submit your email address to receive the latest updates on news & host of opportunities