BYD India ने SEAL सेडान और ATTO 3 SUV के अपग्रेड वेरिएंट किए लॉन्च

BYD India ने SEAL सेडान और ATTO 3 SUV के अपग्रेड वेरिएंट किए लॉन्च

BYD India ने SEAL सेडान और ATTO 3 SUV के अपग्रेड वेरिएंट किए लॉन्च
बीवाईडी इंडिया ने SEAL सेडान और ATTO 3 SUV के अपग्रेडेड वेरिएंट लॉन्च किए, जिसमें परफॉर्मेंस, कंफर्ट और टेक्नोलॉजी से जुड़े बड़े बदलाव शामिल हैं। नए मॉडल्स 11 मार्च 2025 से डीलरशिप पर उपलब्ध होंगे, जबकि SEAL 2025 की बुकिंग शुरू हो चुकी है।

 

बीवाईडी इंडिया ने अपनी SEAL लग्जरी सेडान और ATTO 3 SUV में महत्वपूर्ण अपग्रेड की घोषणा की है। कंपनी ने दोनों मॉडलों में परफॉर्मेंस, कंफर्ट और टेक्नोलॉजी से जुड़े कई बदलाव किए हैं।

एटीटीओ 3 एसयूवी (ATTO 3 SUV), जिसकी अब तक 3,100 यूनिट्स बिक चुकी हैं, अब नए ऑल-ब्लैक इंटीरियर, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स और अपग्रेडेड लिथियम आयरन फॉस्फेट (LFP) लो-वोल्टेज बैटरी के साथ आएगी। कंपनी के अनुसार, यह बैटरी पारंपरिक बैटरियों की तुलना में छह गुना हल्की, पांच गुना कम सेल्फ-डिस्चार्जिंग और 15 साल की लंबी लाइफ प्रदान करती है।

SEAL सेडान में भी कई नए फीचर्स जोड़े गए हैं, जिनमें स्टैंडर्ड पावर सनशेड, सिल्वर-प्लेटेड डिमिंग कैनोपी, उन्नत एयर कंडीशनिंग सिस्टम और वायरलेस एप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो कनेक्टिविटी शामिल हैं। इसके अलावा, SEAL प्रीमियम वेरिएंट में फ्रिक्वेंसी सेलेक्टिव डैम्पर्स (FSD) और परफॉर्मेंस ट्रिम में नया DiSus-C इंटेलिजेंट डैम्पिंग सिस्टम मिलेगा, जो ड्राइविंग कंडीशंस के अनुसार सस्पेंशन को एडजस्ट करेगा।

बीवाईडी इंडिया के इलेक्ट्रिक पैसेंजर व्हीकल बिजनेस हेड, राजीव चौहान ने कहा, "यह अपग्रेड हमारे भारतीय बाजार के प्रति समर्पण को दर्शाता है। हमने इनोवेशन और टेक्नोलॉजी को प्राथमिकता देते हुए ड्राइविंग एक्सपीरियंस को बेहतर बनाया है।"

बीवाईडी SEAL सेडान और ATTO 3 SUV के ये अपग्रेडेड मॉडल 11 मार्च 2025 से देशभर के BYD डीलरशिप में उपलब्ध होंगे। SEAL 2025 की बुकिंग ₹1,25,000 की टोकन राशि के साथ शुरू हो गई है, हालांकि इसकी कीमत अप्रैल में घोषित की जाएगी।

 

Subscribe Newsletter
Submit your email address to receive the latest updates on news & host of opportunities