हैदराबाद में BYD लगाएगी मेगा EV प्लांट, 85,000 करोड़ रुपये के निवेश की योजना

हैदराबाद में BYD लगाएगी मेगा EV प्लांट, 85,000 करोड़ रुपये के निवेश की योजना

हैदराबाद में BYD लगाएगी मेगा EV प्लांट, 85,000 करोड़ रुपये के निवेश की योजना
चीन की ईवी निर्माता कंपनी BYD हैदराबाद में 85,000 करोड़ रुपये की लागत से मेगा मैन्युफैक्चरिंग प्लांट स्थापित करने की योजना बना रही है। इस प्लांट में हर साल 6 लाख इलेक्ट्रिक वाहन और 20 GWh बैटरी उत्पादन की क्षमता होगी।

 चीन की इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनी BYD (बिल्ड योर ड्रीम्स) भारत में अपनी मौजूदगी को और मजबूत करने की दिशा में बड़ा कदम उठाने जा रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी तेलंगाना के हैदराबाद में एक मेगा मैन्युफैक्चरिंग प्लांट स्थापित करने की योजना बना रही है, जिसमें 85,000 करोड़ रुपये ($10 बिलियन) का निवेश किया जा सकता है। कंपनी राज्य में जमीन तलाश रही है और संभावना है कि हैदराबाद इस परियोजना का केंद्र बनेगा।

इस प्रस्तावित मैन्युफैक्चरिंग प्लांट के 500 एकड़ जमीन पर फैले होने की संभावना है, जिसमें 2032 तक हर साल 6 लाख इलेक्ट्रिक वाहन बनाने की क्षमता होगी। इसके अलावा, कंपनी यहां 20 गीगावाट ऑवर (GWh) क्षमता वाली बैटरी उत्पादन इकाई भी स्थापित करेगी। इससे न केवल BYD के वाहनों की कीमतों में कमी आएगी, बल्कि भारतीय बाजार में उसकी स्थिति भी और मजबूत होगी।

बिवाईडी (BYD) की इस योजना से हैदराबाद भारत में इलेक्ट्रिक वाहन उत्पादन का एक प्रमुख केंद्र बन सकता है। तेलंगाना सरकार भी ईवी सेक्टर को बढ़ावा देने के लिए लगातार प्रयास कर रही है। राज्य सरकार ने नई इलेक्ट्रिक वाहन नीति लागू की है, जिसके तहत सभी प्रकार के EV पर रोड टैक्स और रजिस्ट्रेशन शुल्क में पूरी छूट दी गई है। यह नीति 31 दिसंबर 2026 तक लागू रहेगी, जिससे ईवी बाजार को गति मिलेगी।

भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों की मांग लगातार बढ़ रही है और दुनिया की कई बड़ी कंपनियां इस बाजार में प्रवेश करने की योजना बना रही हैं। जहां एलन मस्क की टेस्ला अभी अपनी एंट्री की तैयारी कर रही है, वहीं BYD का यह निवेश भारतीय ईवी  बाजार में कंपनी को एक मजबूत स्थान दिलाने में मदद कर सकता है। इस परियोजना से देश में इलेक्ट्रिक वाहनों की लागत घटने की संभावना है और उपभोक्ताओं को किफायती ईवी विकल्प मिल सकते हैं।

Subscribe Newsletter
Submit your email address to receive the latest updates on news & host of opportunities