चंडीगढ़ में EV पोर्टल लॉन्च, सौर प्रोजेक्ट्स के थर्ड-पार्टी ऑडिट के निर्देश

चंडीगढ़ में EV पोर्टल लॉन्च, सौर प्रोजेक्ट्स के थर्ड-पार्टी ऑडिट के निर्देश

चंडीगढ़ में EV पोर्टल लॉन्च, सौर प्रोजेक्ट्स के थर्ड-पार्टी ऑडिट के निर्देश
चंडीगढ़ प्रशासन ने EV सब्सिडी और चार्जिंग स्टेशन जानकारी के लिए www.chandigarhev.com पोर्टल लॉन्च किया। सौर ऊर्जा परियोजनाओं की स्थिरता सुनिश्चित करने हेतु 5 साल पुराने SPV प्रोजेक्ट्स के थर्ड-पार्टी ऑडिट के निर्देश दिए गए हैं।

चंडीगढ़ प्रशासन ने www.chandigarhev.com नामक इलेक्ट्रिक वाहन (EV) पोर्टल लॉन्च किया। यह पोर्टल ईवी लाभार्थियों के लिए पारदर्शिता और पहुंच को बेहतर बनाने के उद्देश्य से शुरू किया गया है। पोर्टल के माध्यम से पात्र नागरिक चंडीगढ़ EV नीति के तहत सब्सिडी के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे, अपने आवेदन की स्थिति रियल-टाइम में ट्रैक कर सकेंगे, और Google मैप्स से जुड़ा हुआ चार्जिंग स्टेशनों का लोकेशन-आधारित नक्शा भी देख सकेंगे।

इस पोर्टल का आधिकारिक उद्घाटन CREST (चंडीगढ़ रिन्यूएबल एनर्जी एंड साइंस एंड टेक्नोलॉजी प्रमोशन सोसाइटी) की गवर्निंग बॉडी की बैठक के दौरान हुआ, जिसकी अध्यक्षता यूटी के मुख्य सचिव राजीव वर्मा ने की।

मुख्य सचिव ने बैठक में बताया कि चंडीगढ़ ने सभी सरकारी भवनों में सौर फोटावोल्टिक (SPV) प्लांट्स की स्थापना के मामले में सैचुरेशन स्तर हासिल कर लिया है, जो स्वच्छ ऊर्जा की दिशा में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है।

उन्होंने निर्देश दिया कि पांच साल या उससे अधिक समय से चालू SPV प्रोजेक्ट्स का थर्ड-पार्टी ऑडिट कराया जाए, ताकि उनकी कार्यक्षमता और दीर्घकालिक स्थिरता सुनिश्चित की जा सके। इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि साइकिल ट्रैक पर प्रस्तावित SPV प्लांट जैसे तकनीकी नवाचारों का व्यवहारिकता, प्रदर्शन और सौंदर्य के आधार पर गहन मूल्यांकन होना चाहिए, जिसमें यूटी चीफ आर्किटेक्ट की भूमिका भी अहम होगी।

प्रवक्ता ने कहा, “चंडीगढ़ प्रशासन स्मार्ट तकनीक के एकीकरण, नवीकरणीय ऊर्जा को बढ़ावा देने और सस्टेनेबल मोबिलिटी को आगे बढ़ाते हुए शहर को स्वच्छ ऊर्जा का मॉडल बनाने के अपने लक्ष्य पर कायम है।”

Subscribe Newsletter
Submit your email address to receive the latest updates on news & host of opportunities