चैटजीपीटी के नए वेबपेज "Chats for Students in India" में देश के प्रमुख संस्थानों, जैसे आईआईटी मद्रास, दिल्ली टेक्निकल कैंपस और अन्य टॉप कॉलेजों के छात्रों द्वारा एआई के 50 से ज्यादा वास्तविक यूज मामलों को शेयर किया गया है। जिसका उपयोग छात्र अपनी पढ़ाई को ज्यादा बेहतर और प्रभावी बनाने के लिए कर रहे हैं।
भारत में आने वाले वार्षिक परीक्षाओं के सीजन को देखते हुए ChatGPT ने छात्रों के लिए "Chats for Students in India" लॉन्च कर छात्रों को स्टडी मटेरियल और परीक्षाओं को लेकर होने वाली मुश्किलों का तो समाधान किया ही है, साथ ही स्किल डेवलपमेंट और कॉलेज लाइफ को भी आसान बनाया है।
छात्रों के लिए 50 से अधिक उदाहरण की सुविधा
चैटजीपीटी के इस नए वेबपेज पर देश के नामी विश्वविद्यालयों के छात्रों के 50 से ज्यादा वास्तविक उदाहरण शामिल किए गए हैं। इनमें परीक्षा की तैयारी, स्टडी प्लान बनाना, कठिन विषयों को सरल तरीके से समझना, असाइनमेंट तैयार करना और रिवीजन के लिए फ्लैशकार्ड बनाना जैसी सुविधाएं शामिल हैं।
ChatGPT छात्रों के करियर तैयारी में भी मददगार
सिर्फ पढ़ाई ही नहीं, नौकरी की तैयारी में भी चैटजीपीटी छात्रों और प्रोफेशनल्स का साथी बन गया है। बेंगलुरु के तकनीकी विशेषज्ञ अमर सौरभ इसका उदाहरण हैं, उन्होंने चैटजीपीटी की मदद से अपना बायोडाटा बेहतर बनाया, लिंक्डइन मैसेजों को व्यक्तिगत रूप दिया, कंपनियों में सही संपर्क ढूंढे और इंटरव्यू की तैयारी की।
Chats for Students in India कैसे है खास
इस नए टूल का उपयोग करके छात्र अपनी जरूरत के अनुसार सर्च को भी कस्टमाइज कर सकते हैं, उदाहरण के लिए 'अगर कोई छात्र किसी विषय को आसान भाषा में समझना चाहता है तो वह “Explain [concept] from a beginner’s perspective” वाला विकल्प चुनकर विषय को सरल तरीके से समझ सकता है। चैटजीपीटी ने बताया कि इन चैट्स और संसाधनों को तैयार करने में भारत के 25 से अधिक कॉलेज छात्रों का योगदान रहा है।
चैटजीपीटी द्वारा यह पहल तब हुई है जब चैटजीपीटी की मूल कंपनी ओपनएआई (OpenAI) ने कुछ महीने पहले "Study Mode" फीचर लॉन्च किया था। इस मोड में चैटजीपीटी सिर्फ सवालों के जवाब नहीं देता, बल्कि खुद सवाल पूछकर और क्विज लेकर छात्रों को एक तरह से ट्यूशन जैसी सुविधा प्रदान करता है।