अब EV बैटरी की चिंता खत्म, टाटा की नई वारंटी स्कीम लॉन्च

अब EV बैटरी की चिंता खत्म, टाटा की नई वारंटी स्कीम लॉन्च

अब EV बैटरी की चिंता खत्म, टाटा की नई वारंटी स्कीम लॉन्च
टाटा मोटर्स ने Curvv.ev और Nexon.ev 45 kWh मॉडलों पर लाइफटाइम HV बैटरी वारंटी की घोषणा की है, जो पहले मालिकों पर लागू होगी। साथ ही, मौजूदा ईवी ग्राहकों को ₹50,000 रुपये  की लॉयल्टी बेनिफिट और 10 वर्षों में ₹8–9 लाख की अनुमानित बचत का लाभ मिलेगा।

टाटा मोटर्स ने अपने इलेक्ट्रिक वाहन ग्राहकों को बड़ी राहत देते हुए Curvv.ev और Nexon.ev 45 kWh मॉडल्स के लिए लाइफटाइम हाई वोल्टेज (HV) बैटरी वारंटी की घोषणा की है। इससे पहले यह सुविधा केवल Harrier.ev मॉडल तक सीमित थी। अब यह वारंटी उन सभी व्यक्तिगत ग्राहकों के लिए लागू होगी जो इन मॉडलों के पहले मालिक होंगे—चाहे वे नए ग्राहक हों या मौजूदा।

इस वारंटी के तहत बैटरी पर असीमित किलोमीटर की सुरक्षा मिलेगी, जिससे EV अपनाने में बैटरी की दीर्घकालिक परफॉर्मेंस और रिप्लेसमेंट लागत को लेकर ग्राहकों की चिंताओं को दूर किया जा सकेगा। टाटा मोटर्स का उद्देश्य इस पहल के जरिए EV मालिकों को दीर्घकालिक समाधान प्रदान कर उनके पूरे अनुभव को बेहतर बनाना है।

टाटा पैसेंजर इलेक्ट्रिक मोबिलिटी लिमिटेड के चीफ कमर्शियल ऑफिसर, विवेक श्रीवास्तव ने कहा, "यह निर्णय हमारे उस दृष्टिकोण का हिस्सा है जिसमें हम इलेक्ट्रिक व्हीकल ओनरशिप को लंबे समय तक सुविधाजनक और भरोसेमंद बनाना चाहते हैं। यह वारंटी उपभोक्ता विश्वास को और मजबूत करेगी।"

इसके साथ ही कंपनी ने मौजूदा TATA.ev ग्राहकों के लिए ₹50,000 की लॉयल्टी बेनिफिट की भी घोषणा की है, यदि वे Curvv.ev या Nexon.ev 45 kWh की खरीद करते हैं। टाटा मोटर्स का मानना है कि इस तरह के कदम EV की रीसेल वैल्यू को बढ़ावा देंगे और 10 वर्षों में लगभग ₹8–9 लाख की कुल बचत में मदद कर सकते हैं।

Subscribe Newsletter
Submit your email address to receive the latest updates on news & host of opportunities