eBikeGo ने दिल्ली में एसर ईवी शोरूम किया लॉन्च

eBikeGo ने दिल्ली में एसर ईवी शोरूम किया लॉन्च

eBikeGo ने दिल्ली में एसर ईवी शोरूम किया लॉन्च
ई-बाइकगो ने नई दिल्ली के ओखला इंडस्ट्रियल एरिया में एसर ब्रांड के इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए नया शोरूम लॉन्च किया है। यह आउटलेट ई-साइकिल, ई-स्कूटर और ई-बाइक्स जैसे उत्पादों के जरिए टिकाऊ परिवहन को बढ़ावा देगा।

 

ई-बाइकगो (eBikeGo) ने नई दिल्ली के ओखला इंडस्ट्रियल एरिया में एसर ब्रांड के इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए नया रिटेल आउटलेट लॉन्च किया है। इस स्टोर में कंपनी की एसर ब्रांड के तहत इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स की पूरी रेंज प्रदर्शित की जाएगी, जिसमें ई-साइकिल, ई-स्कूटर और ई-बाइक शामिल हैं।

ये वाहन अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुसार डिज़ाइन किए गए हैं और भारतीय सड़कों के अनुसार अनुकूलित हैं। इनका उद्देश्य राजधानी के दैनिक यात्रियों और पर्यावरण के प्रति जागरूक उपभोक्ताओं को टिकाऊ परिवहन विकल्प प्रदान करना है।

ई-बाइकगो की ई-साइकिलें शुरुआती कीमत ₹35,999 में उपलब्ध हैं, जबकि ई-स्कूटर और ई-बाइक्स को आने वाले हफ्तों में लॉन्च किया जाएगा।

ई-बाइकगो के सह-संस्थापक और सीओओ, हरी किरण ने कहा, “यह तेज़ी से किया गया विस्तार हमारे पर्यावरण-अनुकूल परिवहन के प्रति संकल्प और भारतीय ईवी बाजार में हमारी अहम भूमिका को दर्शाता है। एसर ब्रांड और हमारे रिटेल विस्तार को जो जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली है, वह हमारी विश्वसनीयता और दृष्टिकोण का प्रमाण है।”

दिल्ली का यह नया आउटलेट कंपनी की उस व्यापक रणनीति का हिस्सा है, जिसके तहत पूरे शहरी भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों की पहुंच बढ़ाने और सतत गतिशीलता को बढ़ावा देने का लक्ष्य रखा गया है। ई-बाइकगो देशभर में 15 प्रमुख फ्लैगशिप आउटलेट्स खोलने की योजना बना रही है।

Subscribe Newsletter
Submit your email address to receive the latest updates on news & host of opportunities