Ed-a-Mamma ने बेबी केयर सेगमेंट में किया प्रवेश

Ed-a-Mamma ने बेबी केयर सेगमेंट में किया प्रवेश

Ed-a-Mamma ने बेबी केयर सेगमेंट में किया प्रवेश
Ed-a-Mamma ने बच्चों के लाइफस्टाइल से आगे बढ़ते हुए बेबी और किड्स पर्सनल केयर सेगमेंट में ‘Your Baby Safe’ रेंज लॉन्च की है।

अभिनेत्री आलिया भट्ट द्वारा स्थापित बच्चों की लाइफस्टाइल ब्रांड Ed-a-Mamma ने बेबी और किड्स पर्सनल केयर सेगमेंट में कदम रखते हुए अपनी नई रेंज ‘Your Baby Safe’ लॉन्च की है। इस लॉन्च के साथ ब्रांड ने परिधान, खिलौने, किताबें और बेडिंग से आगे बढ़कर रोज़मर्रा के बेबी केयर उत्पादों में विस्तार किया है।

नई रेंज को मुंबई के जियो वर्ल्ड ड्राइव में आयोजित एक इवेंट के दौरान पेश किया गया, जहां आलिया भट्ट ने पूरी प्रोडक्ट रेंज और एक ब्रांड फिल्म लॉन्च की, जिसका फोकस माता-पिता के लिए सुरक्षा को प्राथमिकता देने पर है।
‘Your Baby Safe’ पोर्टफोलियो में स्किन, बाथ, हाइजीन और लॉन्ड्री केयर से जुड़े कई उत्पाद शामिल हैं, जैसे हेड-टू-टो बेबी वॉश, लोशन, मसाज ऑयल, टैल्क-फ्री पाउडर, एंटी-रैश बाम, वेट वाइप्स और लॉन्ड्री डिटर्जेंट।

कंपनी के अनुसार, सभी उत्पाद डर्मेटोलॉजिकली टेस्टेड, पीडियाट्रिशियन-रिकमेंडेड और हाइपोएलर्जेनिक हैं। इनमें पौधों से प्राप्त एक्टिव्स का उपयोग किया गया है और ये वेगन व क्रुएल्टी-फ्री हैं। साथ ही, इनमें पैराबेन्स, सल्फेट्स, टैल्क, मिनरल ऑयल, आर्टिफिशियल डाई और अन्य हानिकारक केमिकल्स नहीं हैं, जो शिशुओं के लिए सुरक्षित विकल्पों की बढ़ती मांग को दर्शाता है।

आलिया भट्ट ने कहा, “Ed-a-Mamma हमेशा से परिवारों के साथ बढ़ने, माता-पिता की जरूरतों को समझने और सुरक्षित महसूस होने वाले उत्पाद बनाने के बारे में रहा है। बेबी केयर में विस्तार हमारे लिए एक रोमांचक नया अध्याय है, क्योंकि हमारा उद्देश्य रोज़मर्रा की देखभाल को थोड़ा आसान बनाना है।”

सस्टेनेबिलिटी भी ब्रांड की रणनीति का अहम हिस्सा बनी हुई है। Ed-a-Mamma ने बताया कि हर यूनिट की बिक्री पर 0.5 किलोग्राम प्लास्टिक वेस्ट को भारत में सत्यापित वेस्ट रिकवरी प्रोग्राम्स के जरिए डायवर्ट किया जाएगा, जिससे ब्रांड ‘प्लास्टिक पॉजिटिव’ बन सके। हालांकि सुरक्षा कारणों से बेबी केयर प्रोडक्ट्स वर्जिन, फूड-ग्रेड बोतलों में पैक किए गए हैं, लेकिन प्लास्टिक उपयोग की भरपाई इस पहल के जरिए की जाएगी।

यह नई पर्सनल केयर रेंज Ed-a-Mamma की D2C वेबसाइट और मुंबई, पुणे, नोएडा, हैदराबाद व बेंगलुरु सहित प्रमुख शहरों में स्थित फ्लैगशिप स्टोर्स पर उपलब्ध होगी, जिससे भारत के बेबी और फैमिली केयर मार्केट में ब्रांड की ओम्नी-चैनल मौजूदगी और मजबूत होगी।

 

 

 

Subscribe Newsletter
Submit your email address to receive the latest updates on news & host of opportunities