VECV और Statiq का करार 8000 से ज्यादा चार्जिंग पॉइंट्स MyEicher ऐप से जुड़ेंगे

VECV और Statiq का करार 8000 से ज्यादा चार्जिंग पॉइंट्स MyEicher ऐप से जुड़ेंगे

VECV और Statiq का करार 8000 से ज्यादा चार्जिंग पॉइंट्स MyEicher ऐप से जुड़ेंगे
वीई कमर्शियल व्हीकल्स ने Statiq के साथ साझेदारी कर अपने ई-ट्रक और बस ग्राहकों को देशभर में 8,000 से अधिक चार्जिंग पॉइंट्स तक पहुंच दिलाने की घोषणा की है। यह सुविधा MyEicher ऐप के माध्यम से उपलब्ध होगी।

 

वीई कमर्शियल व्हीकल्स (VECV) ने इलेक्ट्रिक ट्रक और बस ग्राहकों के लिए चार्जिंग इन्फ्रास्ट्रक्चर तक पहुंच बढ़ाने के उद्देश्य से ईवी चार्जिंग समाधान प्रदाता स्टैटिक (Statiq) के साथ साझेदारी की है। दोनों कंपनियों ने एक समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए, जिसके तहत Statiq के 8,000 से अधिक चार्जिंग पॉइंट्स को VECV के MyEicher ऐप में इंटीग्रेट किए जाएगे।

इस साझेदारी के तहत Statiq, VECV की इलेक्ट्रिक कमर्शियल वाहनों के लिए एसी और डीसी चार्जर्स की सप्लाई और स्थापना का प्रमुख भागीदार होगा। इसका लाभ खासतौर पर ईशर के Eicher Pro X सीरीज सहित ई-ट्रक और ई-बस उपयोगकर्ताओं को मिलेगा।

अब VECV के ग्राहक MyEicher ऐप के जरिए भारत भर में चार्जिंग स्टेशनों की जानकारी, रीयल-टाइम लोकेशन, नेविगेशन और प्राइसिंग डिटेल्स देख सकेंगे। इसके साथ ही, दोनों कंपनियां प्रमोशनल ऑफर्स और ईशर गाड़ियों के लिए विशेष टैरिफ भी लाने की योजना बना रही हैं।

VECV के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट – सेल्स एंड मार्केटिंग, अभिषेक चौधरी ने कहा, “यह साझेदारी भारत में कमर्शियल ईवी इकोसिस्टम को मजबूत बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम है। MyEicher प्लेटफॉर्म के जरिए हम ग्राहकों को एकीकृत समाधान दे पाएंगे।”

स्टैटिक के सीईओ और फाउंडर अक्षित बंसल ने इस सहयोग को कमर्शियल वाहनों के लिए एक प्रभावी चार्जिंग इकोसिस्टम तैयार करने की दिशा में कदम बताया।

दोनों कंपनियां संयुक्त रूप से कॉल सेंटर सपोर्ट, सर्विस टिकट मैनेजमेंट और मेंटेनेंस सेवाएं भी शुरू करेंगी। स्टैटिक  (Statiq)  उन लोकेशनों की पहचान करेगा जहां कमर्शियल वाहनों के लिए उपयुक्त चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर और पार्किंग स्पेस मौजूद हो।

इस साझेदारी के तहत टर्नकी चार्जिंग स्टेशन प्रोजेक्ट्स की भी योजना है, जिसमें स्थापना, संचालन और रखरखाव शामिल होंगे। इसके अलावा, शेयर्ड इंफ्रास्ट्रक्चर, मोबाइल चार्जिंग यूनिट्स और होस्ट पार्टनर्स के साथ रेवेन्यू शेयरिंग जैसे मॉडल पर भी काम किया जाएगा।

VECV, जो स्वीडन की Volvo Group और भारत की Eicher Motors का 2008 में स्थापित जॉइंट वेंचर है, 40 से अधिक देशों में ईशर ब्रांड के ट्रक और बसों का निर्माण करती है। कंपनी भारत में वोल्वो गाड़ियों का वितरण और वोल्वो ग्रुप के लिए इंजन निर्माण भी करती है।

स्टैटिक, भारत के 65 शहरों में चार्जिंग नेटवर्क संचालित करता है और कई प्रदाताओं की चार्जिंग सेवाओं को अपने मोबाइल ऐप के माध्यम से उपलब्ध कराता है। कंपनी ने 2025 तक 20,000 चार्जिंग पॉइंट्स स्थापित करने की योजना की घोषणा की है।

भारत में कमर्शियल वाहनों का विद्युतीकरण तेजी पकड़ रहा है क्योंकि लॉजिस्टिक्स कंपनियां और फ्लीट ऑपरेटर डीजल के विकल्प की तलाश में हैं। यह साझेदारी ऐसे समय में हुई है जब सरकार इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देने के लिए नीतिगत प्रोत्साहन और इन्फ्रास्ट्रक्चर विकास योजनाएं चला रही है।

Subscribe Newsletter
Submit your email address to receive the latest updates on news & host of opportunities