Eicher Trucks और Magenta Mobility के बीच करार, 100 इलेक्ट्रिक ट्रकों की होगी डिलीवरी

Eicher Trucks और Magenta Mobility के बीच करार, 100 इलेक्ट्रिक ट्रकों की होगी डिलीवरी

Eicher Trucks और Magenta Mobility के बीच करार, 100 इलेक्ट्रिक ट्रकों की होगी डिलीवरी
आयशर ट्रक  और बस (VECV) ने मैजेंटा मोबिलिटी के साथ साझेदारी की घोषणा की है, जिसके तहत 100 Eicher Pro X इलेक्ट्रिक ट्रकों की सप्लाई की जाएगी। इस ट्रक की पहली खेप मुंबई, दिल्ली-NCR, बेंगलुरु, हैदराबाद और चेन्नई में तैनात की जाएगी।

 

वीई कमर्शियल व्हीकल्स (VECV)  ने मैजेंटा मोबिलिटी के साथ साझेदारी की घोषणा की है। इस सहयोग के तहत 100 आयशर प्रो एक्स छोटे इलेक्ट्रिक ट्रकों की सप्लाई की जाएगी। इस ट्रक की पहली खेप 1.7 टन पेलोड क्षमता के साथ मुंबई, दिल्ली-NCR, बेंगलुरु, हैदराबाद और चेन्नई जैसे प्रमुख बाजारों में तैनात की जाएगी।

आयशर प्रो एक्स(Eicher Pro X) खासतौर पर 2-3.5 टन सेगमेंट के लिए डिजाइन किया गया है। यह ट्रक ई-कॉमर्स, FMCG और पार्सल डिलीवरी के लिए एक विकल्प है। ट्रक में बड़ा कार्गो स्पेस, एयर-कंडीशन्ड केबिन, एडवांस सेफ्टी फीचर्स और उत्कृष्ट टर्निंग रेडियस जैसी सुविधाएं दी गई हैं। इसके अलावा, यह वाहन आयशर के अपटाइम सेंटर से जुड़ा होगा, जो 24/7 मॉनिटरिंग, रिमोट डायग्नॉस्टिक्स और टेलीमैटिक्स जैसी अत्याधुनिक तकनीकों से लैस है।

वीई कमर्शियल व्हीकल्स (VECV) के चीफ कमर्शियल ऑफिसर एस एस गिल ने कहा कि यह साझेदारी स्मार्ट लॉजिस्टिक्स को नई दिशा देने के लिए की गई है। वहीं,  मैजेंटा मोबिलिटी के फाउंडर और सीईओ मैक्ससन लुईस ने कहा कि आयशर प्रो एक्स ट्रकों के फ्लीट में शामिल होना उनकी लास्ट-माइल डिलीवरी सेवाओं को और अधिक कुशल और टिकाऊ बनाएगा। मैजेंटा मोबिलिटी वर्तमान में 2,600 से अधिक इलेक्ट्रिक वाहनों का संचालन कर रही है और इसका लक्ष्य 10,000 इलेक्ट्रिक कार्गो वाहनों को बेड़े में शामिल करना है।

मैजेंटा मोबिलिटी भारत में ई-कॉमर्स, किराना, FMCG और फार्मा जैसे क्षेत्रों में काम कर रही है और 100 चार्जिंग डिपो का संचालन कर रही है। कंपनी अब तक 35.2 मिलियन ग्रीन किलोमीटर सफर तय कर चुकी है और 1,030 टन CO2 उत्सर्जन की कटौती कर चुकी है। इस साझेदारी के माध्यम से, भारत में सस्टेनेबल और स्मार्ट लॉजिस्टिक्स को बढ़ावा देने का प्रयास किया जा रहा है।

Subscribe Newsletter
Submit your email address to receive the latest updates on news & host of opportunities