एथर एनर्जी जल्द पेश करेगी लो-कॉस्ट इलेक्ट्रिक स्कूटर ‘EL’

एथर एनर्जी जल्द पेश करेगी लो-कॉस्ट इलेक्ट्रिक स्कूटर ‘EL’

एथर एनर्जी जल्द पेश करेगी लो-कॉस्ट इलेक्ट्रिक स्कूटर ‘EL’
एथर एनर्जी नया लो-कॉस्ट ई-स्कूटर कॉन्सेप्ट ‘Ather EL’ पेश करेगी। यह नया प्लेटफॉर्म परिवार केंद्रित डिजाइन, बैटरी स्वैपिंग फीचर और किफायती कीमत के साथ ओला S1 और चेतक को टक्कर देगा।

 

एथर एनर्जी 30 अगस्त 2025 को अपने वार्षिक एथर कम्युनिटी डे इवेंट में एक नया कॉन्सेप्ट ई-स्कूटर “Ather EL” पेश करने जा रही है। यह स्कूटर एक बिल्कुल नए प्लेटफॉर्म पर आधारित होगा, जिसे खासतौर पर किफायती और परिवार केंद्रित इलेक्ट्रिक स्कूटर्स के लिए तैयार किया गया है।

एथर एनर्जी के सीईओ तरुण मेहता ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर जानकारी साझा करते हुए कहा कि, “450 और रिज़्ता प्लेटफॉर्म से मिली हमारी एक दशक की सीख के बाद हम ‘EL’ नामक अगली पीढ़ी का स्कूटर प्लेटफॉर्म ला रहे हैं। यह किफायती, बहुउपयोगी और स्केलेबल होगा। इस बार हम इस प्लेटफॉर्म पर आधारित एक कॉन्सेप्ट भी पेश करेंगे।”

कंपनी ने एक टीज़र इमेज भी जारी की है, जिसमें नया स्कूटर पारंपरिक बॉडी पैनल्स और सादगीपूर्ण डिजाइन के साथ नज़र आ रहा है। इसे परिवारों को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है, जो प्रैक्टिकलिटी पर ज्यादा ध्यान देगा।

इस नए प्लेटफॉर्म में मॉड्यूलर कंपोनेंट्स और बैटरी स्वैपिंग क्षमता होगी। लागत कम रखने के लिए इसमें मौजूदा एथर स्कूटर्स के कुछ पार्ट्स भी उपयोग किए जाएंगे। माना जा रहा है कि प्रोडक्शन वर्ज़न का मुकाबला बजाज चेतक के एंट्री लेवल मॉडल्स और ओला S1 से होगा। इसकी कीमत लगभग 1 लाख रुपये से कम रखी जा सकती है और यह अगले साल बाजार में लॉन्च होगा।

Subscribe Newsletter
Submit your email address to receive the latest updates on news & host of opportunities