अब तुनवाल डीलरशिप पर मिलेगी बजाज फाइनेंस की सुविधा

अब तुनवाल डीलरशिप पर मिलेगी बजाज फाइनेंस की सुविधा

अब तुनवाल डीलरशिप पर मिलेगी बजाज फाइनेंस की सुविधा
तुनवाल ई-मोटर्स लिमिटेड ने बजाज फाइनेंस लिमिटेड के साथ स्टैंडर्ड मर्चेंट एग्रीमेंट साइन किया है। इस साझेदारी से अब ग्राहक टनवाल की इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर खरीदने के लिए आसान फाइनेंसिंग सुविधा का लाभ उठा सकेंगे।

तुनवाल ई-मोटर्स लिमिटेड ने बजाज फाइनेंस लिमिटेड के साथ एक स्टैंडर्ड मर्चेंट एग्रीमेंट साइन किया है, जिससे ग्राहकों को टनवाल के इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स की खरीद पर फाइनेंस की सुविधा मिल सकेगी। यह समझौता 10 अप्रैल, 2025 को नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ऑफ इंडिया को दी गई नियामकीय फाइलिंग के जरिए सामने आया है।

इस समझौते के तहत तुनवाल (Tunwal E-Motors) अब बजाज फाइनेंस की मौजूदा लोन सुविधा योजना के अंतर्गत एक अधिकृत मर्चेंट बन गया है। इसका मतलब है कि तुनवाल डीलरशिप पर ग्राहक अब बजाज फाइनेंस के जरिए आसान किस्तों पर इलेक्ट्रिक वाहन खरीद सकेंगे। कंपनी ने स्पष्ट किया है कि यह समझौता कंपनी के प्रबंधन या नियंत्रण पर कोई असर नहीं डालता और इससे कोई अतिरिक्त देनदारी नहीं बनती।
गौरतलब है कि ऑटोमोबाइल सेक्टर में इस तरह की फाइनेंसिंग साझेदारियां आम हैं, जहां अधिकतर वाहन निर्माता और डीलरशिप्स कई वित्तीय संस्थानों के साथ मिलकर काम करते हैं ताकि ग्राहकों को सुविधाजनक वित्तीय विकल्प मिल सकें।

तुनवाल ई-मोटर्स, जो पहले तुनवालई-मोटर्स प्राइवेट लिमिटेड के नाम से जानी जाती थी, एक प्रमुख इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर निर्माता है। कंपनी की मौजूदगी महाराष्ट्र और राजस्थान में है और इसका एक प्रमुख प्लांट राजस्थान के सीकर में स्टेट इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड के इंडस्ट्रियल पार्क में स्थित है। कंपनी का मुख्यालय पुणे, महाराष्ट्र में है और यह एनएसई पर TUNWAL के नाम से सूचीबद्ध है।

वहीं, बजाज फाइनेंस लिमिटेड, बजाज फिनसर्व की एक सब्सिडियरी है और देश की प्रमुख गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों (NBFCs) में से एक है। कंपनी उपभोक्ता ऋण, व्यापार ऋण, बीमा उत्पाद और निवेश विकल्पों सहित विविध वित्तीय सेवाएं प्रदान करती है। अपनी मजबूत डिजिटल मौजूदगी और बेहतर ग्राहक सेवा के लिए जानी जाने वाली यह कंपनी कई क्षेत्रों के निर्माताओं और रिटेलर्स के साथ साझेदारी कर फाइनेंसिंग समाधान उपलब्ध कराती है।

Subscribe Newsletter
Submit your email address to receive the latest updates on news & host of opportunities