EVeium ने मैन्युफैक्चरिंग में लोकलाइजेशन को दिया बढ़ावा

EVeium ने मैन्युफैक्चरिंग में लोकलाइजेशन को दिया बढ़ावा

EVeium ने मैन्युफैक्चरिंग में लोकलाइजेशन को दिया बढ़ावा
ईवीयम स्मार्ट मोबिलिटी ने अपनी इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की मैन्युफैक्चरिंग में लोकलाइजेशन बढ़ाने का फैसला किया है, जिससे उत्पादन लागत घटेगी। कंपनी Cosmo, Comet और Czar को नए फीचर्स और स्टाइलिंग के साथ फिर से लॉन्च कर रही है।

 

एलीसियम ऑटोमोटिव्स की इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर ब्रांड ईवीयम स्मार्ट मोबिलिटी ने अपने निर्माण प्रक्रिया में स्थानीयकरण (लोकलाइजेशन) को बढ़ावा देने की घोषणा की है। इस रणनीतिक कदम का उद्देश्य उत्पादन लागत को कम करना और प्रीमियम इलेक्ट्रिक स्कूटर्स को भारतीय ग्राहकों के लिए अधिक किफायती बनाना है।

कंपनी के प्रमुख मॉडल—Cosmo, Comet और Czar—को अब नए स्टाइल और फीचर्स के साथ फिर से लॉन्च किया जा रहा है। इन स्कूटर्स में अब अधिकतर कंपोनेंट्स भारत में ही बनाए जा रहे हैं, जिससे EVeium अपनी सप्लाई चेन और प्रोडक्शन सिस्टम को बेहतर बनाकर लागत में कमी ला रहा है, वो भी उत्पाद की क्वालिटी में बिना समझौता किए।

यह पहल भारत में क्लीन मोबिलिटी और आत्मनिर्भरता को बढ़ावा देने की दिशा में एक अहम कदम है। इससे क्वालिटी कंट्रोल बेहतर होगा, अपडेट्स के लिए टर्नअराउंड टाइम घटेगा और ग्राहकों को मिलेगा अधिकतम मूल्य लाभ।

ईवीयम स्मार्ट मोबिलिटी (EVeium Smart Mobility) के फाउंडर और सीईओ समीर मोइदिन ने कहा, "हमारा लोकलाइजेशन प्लान इलेक्ट्रिक मोबिलिटी को अधिक सुलभ बनाने की दिशा में एक प्रयास है। हम डिजाइन, सुरक्षा और परफॉर्मेंस जैसे मानकों से कोई समझौता नहीं कर रहे हैं, बल्कि इनकी  क्वालिटी को बनाए रखते हुए स्कूटर्स को और भी ज्यादा किफायती बना रहे हैं।"

ईवीयम स्मार्ट मोबिलिटी (EVeium Smart Mobility), एलीसियम ऑटोमोटिव्स (Ellysium Automotives) की एक ब्रांड है, जो मजबूत, सुरक्षित और तकनीक-संवर्धित इलेक्ट्रिक स्कूटर्स बनाने पर ध्यान देती है। कंपनी लगातार स्मार्ट बैटरी टेक्नोलॉजी और देश में निर्मित कंपोनेंट्स के उपयोग को बढ़ा रही है, जिससे भारतीय ईवी बाजार को गति मिल रही है।

Subscribe Newsletter
Submit your email address to receive the latest updates on news & host of opportunities