Evera ने तरुण नंदा को CFO और समर्थ वाधेरा को CGO नियुक्त किया

Evera ने तरुण नंदा को CFO और समर्थ वाधेरा को CGO नियुक्त किया

Evera ने तरुण नंदा को CFO और समर्थ वाधेरा को CGO नियुक्त किया
एवेरा ने तरुण नंदा को मुख्य वित्तीय अधिकारी (CFO) और समर्थ वाधेरा को मुख्य विकास अधिकारी (CGO) नियुक्त किया है। यह नियुक्तियाँ कंपनी के विस्तार, वित्तीय मजबूती और एंटरप्राइज ग्रोथ को गति देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम हैं।

 

भारत की इलेक्ट्रिक मोबिलिटी सेवा देने वाली प्रमुख कंपनी एवेरा (Evera) ने अपनी लीडरशिप टीम को मजबूत करने के लिए दो नए सीनियर अधिकारियों की नियुक्ति की है। तरुण नंदा को मुख्य वित्तीय अधिकारी (CFO) और समर्थ वाधेरा को मुख्य विकास अधिकारी (CGO) बनाया गया है। कंपनी का कहना है कि यह कदम उनके कारोबार को तेजी से आगे बढ़ाने की दिशा में महत्वपूर्ण है।

तरुण नंदा को कॉरपोरेट फाइनेंस और इन्वेस्टर रिलेशन में 18 साल से अधिक का अनुभव है। वह पहले ज़ी मीडिया में हेड ऑफ फाइनेंस रह चुके हैं, जहां उन्होंने कंपनी की वित्तीय रणनीतियों को मजबूत किया। एवेरा में उनकी जिम्मेदारी होगी कि कंपनी के पैसों का सही उपयोग हो, पूंजी का बेहतर प्रबंधन हो और निवेशकों को भरोसा दिलाया जा सके।

वहीं, समर्थ वाधेरा ने Uber for Business में बी2बी ग्रोथ की जिम्मेदारी संभाली थी। उनके पास 15 साल का अनुभव है और वे Airtel Payments Bank और American Express जैसी बड़ी कंपनियों में भी काम कर चुके हैं। एवेरा में उनका फोकस होगा बड़े बिजनेस पार्टनरशिप बनाना, रेवन्यू बढ़ाना और कंपनी के विकास को एक मजबूत दिशा देना।

अपने नए रोल पर तरुण नंदा ने कहा कि वह एवेरा (Evera) को आर्थिक रूप से मजबूत बनाना चाहते हैं ताकि कंपनी आगे बड़े निवेश और विस्तार के लिए तैयार हो सके। वहीं, समर्थ वाधेरा ने कहा कि वे डेटा आधारित रणनीति से कंपनी की ग्रोथ को और तेज़ करेंगे और नए बिजनेस मौके तलाशेंगे।

एवेरा के को-फाउंडर और CEO निमिष त्रिवेदी ने कहा कि “हमारी कंपनी जिस गति से आगे बढ़ रही है, उसके लिए एक मजबूत और अनुभवी लीडरशिप की जरूरत है। तरुण और समर्थ जैसे प्रोफेशनल्स का जुड़ना हमारी ग्रोथ की रफ्तार को और तेज करेगा।”

Subscribe Newsletter
Submit your email address to receive the latest updates on news & host of opportunities