Ather जल्द लाएगी BaaS मॉडल, कम होगी EV की कीमत

Ather जल्द लाएगी BaaS मॉडल, कम होगी EV की कीमत

Ather जल्द लाएगी BaaS मॉडल, कम होगी EV की कीमत
एथर एनर्जी जल्द ही बैटरी-एस-ए-सर्विस मॉडल लॉन्च करने जा रही है, जिससे स्कूटर की कीमतें कम होंगी। इसके साथ कंपनी नए सस्ते स्कूटर, तेज़ चार्जिंग तकनीक और 750 स्टोर खोलने की योजना पर काम कर रही है।

बेंगलुरु की इलेक्ट्रिक स्कूटर बनाने वाली कंपनी एथर एनर्जी अब एक नया तरीका लेकर आ रही है, जिससे लोग सस्ते में इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीद सकें। कंपनी जल्द ही Battery-as-a-Service (BaaS) नाम का मॉडल शुरू करने जा रही है।

इस प्लान में ग्राहक स्कूटर की बैटरी खरीदने की बजाय किराये पर ले सकेंगे। यानी आप सिर्फ स्कूटर खरीदेंगे और बैटरी के लिए हर महीने या जितना चलाएंगे, उतना पैसा देंगे। इससे स्कूटर की शुरुआती कीमत काफी कम हो जाएगी, क्योंकि बैटरी स्कूटर की कुल कीमत का करीब 30-40% होती है।

एथर के चीफ बिज़नेस ऑफिसर रवनीत फोकेला ने बताया कि बहुत से लोग ईवी खरीदना चाहते हैं, लेकिन कीमत ज्यादा होने की वजह से रुक जाते हैं। BaaS मॉडल इस समस्या का हल हो सकता है। कंपनी इसे एक हफ्ते में लॉन्च कर सकती है।

एथर की बड़ी निवेशक कंपनी Hero MotoCorp भी अपने Vida VX2 स्कूटर के लिए 1 जुलाई से यही मॉडल लॉन्च करने जा रही है। इसके साथ-साथ एथर फास्ट चार्जर, नया सस्ता स्कूटर प्लेटफॉर्म (EL) और 350 से 750 तक स्टोर्स बढ़ाने की तैयारी में भी है। अगस्त में कंपनी अपने नए स्कूटर और चार्जिंग टेक्नोलॉजी को भी लॉन्च करेगी।

फिलहाल ईवी बाजार में ओला इलेक्ट्रिक का सबसे ज्यादा हिस्सा (30%) है, उसके बाद टीवीएस, बजाज और फिर एथर का नंबर आता है। एथर अब तक महंगे स्कूटर बनाती रही है, लेकिन अब वो सस्ते और ज्यादा लोगों के लिए आसान विकल्प लेकर आ रही है, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग ईवी खरीद सकें।

Subscribe Newsletter
Submit your email address to receive the latest updates on news & host of opportunities