FedEx और CSK की साझेदारी में लॉन्च हुए को-ब्रांडेड EVs

FedEx और CSK की साझेदारी में लॉन्च हुए को-ब्रांडेड EVs

FedEx और CSK की साझेदारी में लॉन्च हुए को-ब्रांडेड EVs
FedEx ने भारत में अपनी ईवी डिलीवरी फ्लीट का विस्तार करते हुए मुंबई में 13 नए टाटा Ace EV शामिल किए हैं, जिससे कुल संख्या 59 हो गई है।

दुनिया की सबसे बड़ी एक्सप्रेस ट्रांसपोर्टेशन कंपनी FedEx ने भारत में अपने लास्ट माइल (Last-Mile) डिलीवरी नेटवर्क को और अधिक पर्यावरण अनुकूल बनाने के लिए इलेक्ट्रिक वाहनों (EVs) के बेड़े का विस्तार किया है। कंपनी ने मुंबई में 13 नए टाटा Ace EVs तैनात किए हैं, जिससे दिल्ली, बेंगलुरु और मुंबई सहित देश के प्रमुख शहरों में FedEx के कुल ईवी की संख्या 59 हो गई है।

यह पहल फेडएक्स की वैश्विक रणनीति का हिस्सा है, जिसके तहत कंपनी वर्ष 2040 तक अपने संचालन को कार्बन-न्यूट्रल बनाना चाहती है। इस दिशा में एक अनूठी पहल के तहत फेडएक्स (FedEx) ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की लोकप्रिय टीम चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के साथ साझेदारी कर को-ब्रांडेड EVs भी लॉन्च किए हैं, जो अब मुंबई, दिल्ली और बेंगलुरु में चल रहे हैं।

फेडएक्स इंडिया के ऑपरेशंस, प्लानिंग और इंजीनियरिंग के वाइस प्रेसिडेंट सुवेंदु चौधरी ने कहा, “FedEx ने 2003 में हाइब्रिड-इलेक्ट्रिक व्हीकल्स और 1994 में बैटरी-चालित वाहनों के साथ अपने सफर की शुरुआत की थी। आज हम भारत में सस्टेनेबल लॉजिस्टिक्स को आगे बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। हमारा चरणबद्ध और व्यवहारिक दृष्टिकोण हमें ग्राहकों की सेवा जारी रखते हुए कार्बन उत्सर्जन को कम करने में सक्षम बनाता है।” 

फेडएक्स की इस हरित पहल को उपभोक्ताओं से भी सपोर्ट मिल रहा है। कंपनी के एक हालिया सर्वे के अनुसार, 90% भारतीय उपभोक्ता ऐसे व्यवसायों के साथ जुड़ना पसंद करते हैं जो पर्यावरणीय स्थिरता को महत्व देते हैं।

ईवी के माध्यम से फेडएक्स(FedEx) न केवल प्रदूषण और कार्बन उत्सर्जन को कम कर रहा है, बल्कि भारत की विकसित होती सप्लाई चेन जरूरतों को भी ध्यान में रख रहा है। यह कदम फेडएक्स के वैश्विक सतत विकास लक्ष्यों को सशक्त बनाता है और देश में ग्रीन लॉजिस्टिक्स की दिशा में एक ठोस पहल है।

Subscribe Newsletter
Submit your email address to receive the latest updates on news & host of opportunities