फॉक्सकॉन बनाएगा मित्सुबिशी के लिए ईवी मॉडल

फॉक्सकॉन बनाएगा मित्सुबिशी के लिए ईवी मॉडल

फॉक्सकॉन बनाएगा मित्सुबिशी के लिए ईवी मॉडल
फॉक्सकॉन की ईवी यूनिट फॉक्सट्रॉन मित्सुबिशी मोटर्स के लिए एक नया इलेक्ट्रिक वाहन मॉडल विकसित करेगी, जो 2026 की दूसरी छमाही में ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में लॉन्च होगा। यह फॉक्सकॉन की ईवी क्षेत्र में पहली बड़ी वैश्विक साझेदारी है।

ताइवानी टेक्नोलॉजी कंपनी फॉक्सकॉन की ईवी यूनिट ने जापान की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी मित्सुबिशी मोटर्स के साथ मिलकर एक इलेक्ट्रिक व्हीकल मॉडल विकसित करने और सप्लाई करने पर सैद्धांतिक सहमति जताई है। यह फॉक्सकॉन का ईवी सेक्टर में पहला बड़ा करार है।

फॉक्सट्रॉन व्हीकल टेक्नोलॉजीज और मित्सुबिशी मोटर्स ने एक समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए हैं और कहा है कि वे इसे अंतिम करार में बदलने के लिए चर्चा आगे बढ़ाएंगे।

ज्वाइंट स्टेटमेंट में कहा गया है कि "मित्सुबिशी मोटर्स को सप्लाई किया जाने वाला यह ईवी मॉडल फॉक्सट्रॉन द्वारा विकसित किया जाएगा, इसका निर्माण ताइवान की यूलोन मोटर कंपनी लिमिटेड द्वारा किया जाएगा और इसे 2026 की दूसरी छमाही में ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में पेश किया जाएगा।"

इस मॉडल को उसकी "बेहतरीन ड्राइविंग परफॉर्मेंस और इंफोटेनमेंट फीचर्स" के लिए क्षेत्र के लिए उपयुक्त बताया गया है। फॉक्सकॉन (जिसे होन हाई भी कहा जाता है) दुनिया की सबसे बड़ी कॉन्ट्रैक्ट इलेक्ट्रॉनिक्स निर्माता कंपनी है और यह एप्पल जैसे प्रमुख ब्रांड्स के लिए आईफोन सहित अन्य डिवाइस बनाती है। कंपनी हाल के वर्षों में ईवी, सेमीकंडक्टर्स और सर्वर्स जैसे नए क्षेत्रों में भी प्रवेश कर रही है।

विशेषज्ञों का कहना है कि जापानी ऑटो कंपनियों को इलेक्ट्रिक और हाई-टेक ट्रांसपोर्ट के क्षेत्र में बने रहने के लिए अब नई साझेदारियों की जरूरत होगी। फॉक्सकॉन ने फरवरी में रेनॉ के निसान में हिस्सेदारी खरीदने की इच्छा भी जाहिर की थी।

कुछ विश्लेषकों का यह भी मानना है कि होंडा – जिसकी निसान के साथ विलय वार्ता फरवरी में विफल हो गई – भी फॉक्सकॉन के लिए एक उपयुक्त साझेदार हो सकता है। गौरतलब है कि दुनिया का सबसे बड़ा ईवी बाजार चीन है, जहां BYD जैसी कंपनियां वैश्विक स्तर पर अपने विस्तार की रफ्तार बढ़ा रही हैं।

Subscribe Newsletter
Submit your email address to receive the latest updates on news & host of opportunities