मर्सिडीज़ GLC EV का पहला टीज़र जारी, 7 सितंबर को होगी लॉन्च

मर्सिडीज़ GLC EV का पहला टीज़र जारी, 7 सितंबर को होगी लॉन्च

मर्सिडीज़ GLC EV का पहला टीज़र जारी, 7 सितंबर को होगी लॉन्च
मर्सिडीज़-बेंज़ 7 सितंबर को म्यूनिख में होने वाले IAA मोबिलिटी शो में अपनी नई इलेक्ट्रिक GLC SUV से पर्दा उठाएगी। इस लग्ज़री EV में मिलेगा नया डिजाइन, हाई-टेक फ्रंट ग्रिल और अपडेटेड MBUX हाइपरस्क्रीन सिस्टम।

जर्मन लग्ज़री कार निर्माता मर्सिडीज़-बेंज़ ने अपनी आने वाली GLC इलेक्ट्रिक SUV की पहली झलक सोशल मीडिया पर साझा की है। इस हाई-एंड इलेक्ट्रिक व्हीकल का ग्लोबल डेब्यू 7 सितंबर को IAA मोबिलिटी शो के दौरान म्यूनिख, जर्मनी में होगा।

नई GLC EV मर्सिडीज़ की नई डिजाइन फिलॉसफी "Sensual Purity" को अपनाती है। हालांकि पूरे डिजाइन का खुलासा नहीं हुआ है, लेकिन टीज़र इमेज में एक नया upright illuminated grille दिखाया गया है, जिसमें 942 बैकलिट LED पिक्सल्स होंगे, जो एनिमेटेड ग्राफिक्स दिखाने में सक्षम होंगे। इसके बीचोंबीच रोशन होता हुआ मर्सिडीज़ का ट्राइ-स्टार लोगो नज़र आएगा।

यह डिजाइन 1902 की Mercedes Simplex और क्लासिक मॉडल्स जैसे 600 Pullman व W 108 से प्रेरित है। हालांकि, ये पिक्सलेटेड ग्रिल केवल टॉप वेरिएंट्स में उपलब्ध होगी। निचले वेरिएंट्स में क्रोम फ्रेम के साथ स्मोक्ड ग्लास हेडलैंप और कॉन्टूर लाइटिंग दी जाएगी।

ग्रिल की लाइटिंग का स्तर मार्केट-रेगुलेशन पर निर्भर करेगा। उदाहरण के तौर पर, यूरोप में केवल लोगो को ही रोशन करने की अनुमति है, न कि उसके चारों ओर की रिंग को। इस GLC EV को दो एक्सटीरियर शेड्स में पेश किया जाएगा – सिल्वर शैडो और डार्क क्रोम ऑप्टिक।

कैबिन के अंदर, यह SUV मर्सिडीज़ के लेटेस्ट MBUX Hyperscreen के नए वर्जन के साथ आएगी, जो इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, इंफोटेनमेंट और क्लाइमेट कंट्रोल को एक सिंगल कर्व्ड डिस्प्ले में जोड़ेगा। EQS और EQE में मिलने वाले हाइपरस्क्रीन से बेहतर, यह नए फीचर्स और तेज़ रिस्पॉन्सिव सिस्टम के साथ आएगा।

भारत की बात करें तो मर्सिडीज़-बेंज़ का भारत में लक्ज़री EV सेगमेंट में सबसे बड़ा पोर्टफोलियो है। अब तक लगभग सभी इंटरनेशनल लॉन्च किए गए EVs को भारत में पेश किया गया है, यहां तक कि EQG (इलेक्ट्रिक G-Wagon) को भी। ऐसे में बहुत संभावना है कि GLC EV को भी भारत में अगले साल लॉन्च किया जाए।

Subscribe Newsletter
Submit your email address to receive the latest updates on news & host of opportunities