रिवोल्ट इंटेलिकॉर्प को मिला ISO 9001:2015 सर्टिफिकेट

रिवोल्ट इंटेलिकॉर्प को मिला ISO 9001:2015 सर्टिफिकेट

रिवोल्ट इंटेलिकॉर्प को मिला ISO 9001:2015 सर्टिफिकेट
रिवोल्ट इंटेलिकॉर्प को ISO 9001:2015 सर्टिफिकेट मिला है। यह सर्टिफिकेट क्वालिटी मैनेजमेंट में कंपनी की वैश्विक मानकों के अनुरूप कार्यप्रणाली को दर्शाता है।

 

रिवोल्ट इंटेलिकॉर्प प्राइवेट लिमिटेड को अंतरराष्ट्रीय स्तर का ISO 9001:2015 सर्टिफिकेट मिला है। यह सर्टिफिकेट कंपनी की क्वालिटी मैनेजमेंट सिस्टम को मान्यता देता है, जिससे यह साबित होता है कि रिवोल्ट अपने उत्पादों और सेवाओं की गुणवत्ता को लेकर गंभीर है। 

यह सर्टिफिकेट 29 अप्रैल 2025 को जारी किया गया है और यह 28 अप्रैल 2028 तक मान्य रहेगा। हालांकि, हर साल इसका रिव्यू होगा और अगला मूल्यांकन 28 अप्रैल 2026 को तय किया गया है। यदि कंपनी सभी नियमों का पालन करती है, तो सर्टिफिकेट की वैधता बनी रहेगी।

इस सर्टिफिकेट को KGS Certification Sdn. Bhd. नाम की संस्था ने जारी किया है। सर्टिफिकेट की जांच में कंपनी की इलेक्ट्रिक वाहनों की डिजाइन, विकास और निर्माण प्रक्रिया को परखा गया और सभी मानकों पर खरा पाया गया। कंपनी का प्लांट IMT मानेसर, गुरुग्राम में स्थित है।

इस सर्टिफिकेट के मिलने से रिवोल्ट को वैश्विक स्तर पर पहचान मिली है। इससे ग्राहकों का भरोसा भी बढ़ेगा और कंपनी को बाजार में प्रतिस्पर्धा में आगे बढ़ने में मदद मिलेगी। साथ ही, अब रिवोल्ट को अपनी गुणवत्ता  क्वालिटी को बनाए रखने के लिए लगातार निगरानी और सुधार करते रहना होगा।

Subscribe Newsletter
Submit your email address to receive the latest updates on news & host of opportunities