एचडीएफसी बैंक ग्रुप ने HDFC Tech Innovators 2025 का चौथा संस्करण सफलतापूर्वक पूरा किया और 6 सेक्टर्स में 10 स्टार्टअप्स को विजेता घोषित किया। इसके साथ ही दो उभरती महिला फाउंडर्स को विशेष सम्मान भी दिया गया।
यह इवेंट HDFC Bank, HDFC Capital और HDFC AMC द्वारा आयोजित किया गया, जिसमें HDFC Life, HDFC Ergo, HDFC Securities और HDB Financial Services जैसी अन्य ग्रुप कंपनियों का सहयोग रहा।
इस साल कार्यक्रम को पूरे भारत के 290 से ज्यादा शहरों से 1,600 से अधिक स्टार्टअप्स से आवेदन मिले। आयोजकों के अनुसार, इस पहल का उद्देश्य शुरुआती चरण के नवाचारों को पहचानना और HDFC ग्रुप के साथ सहयोग के अवसर उपलब्ध कराना है।
एचडीएफसी टेक इनोवेटर्स (HDFC Tech Innovators) का मकसद स्टार्टअप्स को पहचान देना और ग्रुप बिज़नेस के साथ मिलकर नए प्रोडक्ट और सॉल्यूशन्स विकसित करने की दिशा में प्रेरित करना है। पिछले संस्करणों में भी कई उभरती कंपनियों को इससे लाभ मिला है।
इस साल की शुरुआत में HDFC Bank ने QNu Labs में निवेश किया था—जो क्वांटम सेफ साइबरसिक्योरिटी पर काम करती है और 2024 के संस्करण में सम्मानित हुई थी। बैंक अपने CSR कार्यक्रम परिवर्तन के माध्यम से भी देशभर के इनक्यूबेटर्स के साथ मिलकर स्टार्टअप्स को सपोर्ट करता है।
चयनित स्टार्टअप्स को HDFC बैंक ग्रुप के वरिष्ठ लीडर्स से 12 महीने तक मेंटरशिप मिलेगी। इस पहल को DPIIT, MeitY Startup Hub और IN-SPACe जैसी एजेंसियों का भी सहयोग मिला।