बेंगलुरु में होंडा का पहला EV कॉन्सेप्ट स्टोर लॉन्च

बेंगलुरु में होंडा का पहला EV कॉन्सेप्ट स्टोर लॉन्च

बेंगलुरु में होंडा का पहला EV कॉन्सेप्ट स्टोर लॉन्च
होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया ने बेंगलुरु में अपना पहला EV कॉन्सेप्ट स्टोर लॉन्च किया है। साथ ही ACTIVA e: ग्राहकों के लिए ₹678 प्रति माह की नई बैटरी-एज़-अ-सर्विस लाइट योजना शुरू की है।

होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (HMSI) ने सोमवार को बेंगलुरु के मल्लेश्वरम स्थित मंट्री स्क्वायर मॉल में देश का पहला इलेक्ट्रिक व्हीकल (EV) कॉन्सेप्ट स्टोर लॉन्च किया। इस मौके पर कंपनी ने ACTIVA e: ग्राहकों के लिए एक नई बैटरी-एज़-अ-सर्विस (BaaS) लाइट प्लान की घोषणा भी की, जिसकी शुरुआती कीमत ₹678 प्रति माह रखी गई है। इस योजना का उद्देश्य इलेक्ट्रिक वाहनों को अधिक सुलभ बनाना है।

इस कॉन्सेप्ट स्टोर में इंटरैक्टिव डिस्प्ले के माध्यम से होंडा की ई-मोबिलिटी तकनीक और वैश्विक नवाचारों को दर्शाया गया है। यहां मुख्य LED स्क्रीन, होंडा की यात्रा को दिखाने वाली हिस्ट्री वॉल और ACTIVA e: व QC1 जैसे इलेक्ट्रिक मॉडल्स के लिए प्रोडक्ट डिस्प्ले ज़ोन शामिल है।

स्टोर का सेफ टेक ज़ोन ग्राहकों को होंडा के इलेक्ट्रिक वाहनों की मुख्य तकनीकों जैसे PMS मोटर, हब मोटर, चार्जर, बैटरी सिस्टम और मोबाइल पावर पैक टेक्नोलॉजी के बारे में जानकारी देता है। ग्राहक यहां Honda Power Pack Exchanger e: सिस्टम के ज़रिए बैटरी स्वैपिंग तकनीक का लाइव डेमो भी देख सकते हैं।

इसके अलावा, स्टोर में Honda Jet का स्केल मॉडल, स्वैपेबल बैटरी से चलने वाली Honda Electric Racing Go-Kart, और Honda Moto Compacto नामक 19 किलोग्राम वजनी फोल्डेबल इलेक्ट्रिक स्कूटर को भी प्रदर्शित किया गया है, जिसकी टॉप स्पीड 24 किमी/घंटा और रेंज 20 किमी है।

नई BaaS लाइट योजना खासतौर पर कम उपयोग वाले ग्राहकों के लिए बनाई गई है, जिसमें ₹678 प्रति माह में 20 किलोवाट-घंटा एनर्जी उपयोग की अनुमति है। इसके अतिरिक्त, बेसिक प्लान में 35 किलोवाट-घंटा के लिए ₹1,999 और एडवांस प्लान में 87 किलोवाट-घंटा के लिए ₹3,599 शुल्क रखा गया है। तय सीमा से अधिक उपयोग पर लाइट प्लान में ₹70 प्रति यूनिट और अन्य प्लान्स में ₹35 प्रति यूनिट चार्ज लगेगा (सभी मूल्य GST से अलग हैं)।

ACTIVA e: में होंडा मोटर कंपनी जापान द्वारा विकसित दो 1.5 किलोवाट-घंटा की स्वैपेबल बैटरियां दी गई हैं, जो Honda Power Pack Energy India द्वारा मैनेज की जाती हैं। यह स्कूटर इंडियन ड्राइविंग साइकिल मानकों के अनुसार फुल चार्ज में 102 किलोमीटर की रेंज प्रदान करता है।

Subscribe Newsletter
Submit your email address to receive the latest updates on news & host of opportunities