Interio by Godrej किचन बिज़नेस में 10% CAGR ग्रोथ का लक्ष्य

Interio by Godrej किचन बिज़नेस में 10% CAGR ग्रोथ का लक्ष्य

Interio by Godrej किचन बिज़नेस में 10% CAGR ग्रोथ का लक्ष्य
इंटरियो बाय गोदरेज अगले पांच वर्षों में अपने किचन बिज़नेस को 10% सीएजीआर  से बढ़ाने की योजना बना रहा है। कंपनी नए प्रोडक्ट लॉन्च, किचन गैलरी विस्तार और मॉड्यूलर किचन समाधानों के जरिए टियर-2 और टियर-3 शहरों में मजबूत उपभोक्ता मांग का फायदा उठाएगी।

गोदरेज एंटरप्राइजेज ग्रुप (Godrej Enterprises Group) की होम और ऑफिस फर्नीचर ब्रांड इंटरियो बाय गोदरेज (Interio by Godrej) ने अगले पांच वर्षों में अपने किचन बिज़नेस को 10% की वार्षिक चक्रवृद्धि दर (CAGR) से बढ़ाने की योजना की घोषणा की है। कंपनी को टियर-2 और टियर-3 शहरों से मजबूत मांग देखने को मिल रही है, जहां आधुनिक भारतीय घरों में फंक्शनल और डिज़ाइन-ओरिएंटेड किचन स्पेस की आवश्यकता तेजी से बढ़ रही है।

भारत का किचन और डाइनिंग फर्नीचर बाज़ार 2025 में 251.32 मिलियन अमेरिकी डॉलर तक पहुंचने का अनुमान है और 2030 तक 2.28% CAGR से बढ़ने की संभावना है। Interio इस औसत से तेज़ वृद्धि का लक्ष्य लेकर चल रही है, जिसे नए प्रोडक्ट लॉन्च, 120 शहरों में 250 किचन गैलरी तक विस्तार और महाराष्ट्र के खालापुर में स्थित अत्याधुनिक मैन्युफैक्चरिंग यूनिट का समर्थन मिल रहा है, जहां प्रतिदिन 250 किचन तैयार किए जा सकते हैं।

इंटरियो बाय गोदरेज (Interio by Godrej) के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट और कंज़्यूमर बिज़नेस प्रमुख देव नारायण सरकार ने कहा कि आज भारतीय किचन केवल उपयोगिता की जगह नहीं रह गया है, बल्कि यह एक लाइफस्टाइल स्टेटमेंट बन चुका है। उन्होंने बताया कि कंपनी की 35% बिक्री अब टियर-2 और टियर-3 शहरों से आ रही है, जो FY24 में 24% थी।

ग्राहक अनुभव को बेहतर बनाने के लिए Interio ने अपने ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर ‘किचन कॉन्फ़िगरेटर’ लॉन्च किया है, जिसमें 3D मॉडलिंग के ज़रिए ग्राहक अपने सपनों के किचन को डिज़ाइन कर सकते हैं। प्री-कॉन्फ़िगर्ड मॉड्यूल्स की शुरुआती कीमत 1.25 लाख रुपये से है और ग्राहक अपनी साइट की ज़रूरतों के अनुसार नज़दीकी डीलर से सीधे जुड़ सकते हैं।

किचन सेगमेंट में कंपनी की प्रमुख पेशकश ‘स्टील शेफ’ है, जो मिड-प्रीमियम श्रेणी के लिए टिकाऊ और आकर्षक मॉड्यूलर स्टील किचन सॉल्यूशंस प्रदान करती है। इसके अलावा Interio स्मार्ट चिमनी, टॉल कॉर्नर यूनिट और टॉल पुल-आउट यूनिट जैसे एक्सेसरीज़ भी बनाती है, जो भारतीय किचन की आम चुनौतियों का समाधान करती हैं।

एल-शेप किचन लेआउट भारतीय उपभोक्ताओं के बीच सबसे लोकप्रिय बना हुआ है। Interio के CKD (कम्प्लीटली नॉक्ड डाउन) मॉड्यूलर यूनिट्स तेज़ इंस्टॉलेशन के लिए डिज़ाइन किए गए हैं, जिनकी फिटिंग पारंपरिक बढ़ई-निर्मित किचन की तुलना में सिर्फ 5-7 दिनों में पूरी हो जाती है। कंपनी स्मार्ट होम इंटीग्रेशन, सस्टेनेबल मटीरियल, बायोफिलिक डिज़ाइन और मल्टी-फंक्शनल फर्नीचर जैसे उभरते रुझानों पर भी फोकस कर रही है।

इंटरियो बाय गोदरेज देश की अग्रणी फर्नीचर और डिज़ाइन ब्रांड है, जिसकी देशभर में 1,000 से अधिक रिटेल स्टोर्स की मौजूदगी है और यह ऑनलाइन व ऑफलाइन दोनों माध्यमों से ग्राहकों की सेवा करती है।

 

 

Subscribe Newsletter
Submit your email address to receive the latest updates on news & host of opportunities