हुंडई ने पेश की ईवी Ioniq 6 N की पहली झलक

हुंडई ने पेश की ईवी Ioniq 6 N की पहली झलक

हुंडई ने पेश की ईवी Ioniq 6 N की पहली झलक
हुंडई मोटर कंपनी ने अपनी नई हाई-परफॉर्मेंस इलेक्ट्रिक सेडान Ioniq 6N की पहली झलक पेश की है। यह कार दमदार स्पीड, स्पोर्टी लुक और एडवांस टेक्नोलॉजी के साथ जल्द ही Goodwood Festival of Speed में डेब्यू करेगी।

 

हुंडई मोटर कंपनी ने अपनी जल्द लॉन्च होने वाली हाई-परफॉर्मेंस इलेक्ट्रिक सेडान Ioniq 6 N की पहली टीज़र इमेज जारी कर दी है। यह हुंडई के इलेक्ट्रिफिकेशन सफर में अगला बड़ा कदम माना जा रहा है।

Ioniq 5 N की शानदार सफलता के बाद, जिसने बीते दो वर्षों में कई इंडस्ट्री अवॉर्ड्स, मोटरस्पोर्ट जीत और रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं, अब Ioniq 6 N एक बार फिर N ड्राइविंग एक्सपीरियंस को नए स्तर पर ले जाने के लिए तैयार है।

टीज़र इमेज में Ioniq 6 N का आकर्षक और स्पोर्टी लुक दिखाई देता है, जिसमें हाई-स्पीड स्टेबिलिटी के लिए एडवांस एयरोडायनामिक्स डिजाइन किया गया है। चौड़े फेंडर्स, लो-प्रोफाइल व्हील्स, फ्लेयर्ड स्टांस और बड़ा विंग स्पॉइलर इसके परफॉर्मेंस को दर्शाता हैं।

हुंडई ने बताया कि यह कार N ब्रांड के तीन मुख्य परफॉर्मेंस पिलर्स – ‘Corner Rascal’, ‘Racetrack Capability’ और ‘Everyday Sports Car’ को पूरी तरह अपनाती है और ड्राइविंग का रोमांचक व सहज अनुभव देगी।

हुंडई एन मैनेजमेंट ग्रुप के वाइस प्रेसिडेंट जून पार्क ने कहा, “Ioniq 6 N एक बार फिर हाई-परफॉर्मेंस ईवी सेगमेंट में क्रांति लाएगी और हमारे फैंस को जबरदस्त ड्राइविंग एक्सपीरियंस देगी। हम इसे Goodwood Festival of Speed में पेश करेंगे ताकि हम अपने फैंस के सबसे करीब रह सकें।” Ioniq 6 N का ग्लोबल डेब्यू जल्द ही होने वाला है और इसे ईवी प्रेमियों के लिए एक नया बेंचमार्क माना जा रहा है।

Subscribe Newsletter
Submit your email address to receive the latest updates on news & host of opportunities