जगुआर लैंड रोवर बनाएगा सभी ब्रांड्स के इलेक्ट्रिक वर्जन

जगुआर लैंड रोवर बनाएगा सभी ब्रांड्स के इलेक्ट्रिक वर्जन

जगुआर लैंड रोवर बनाएगा सभी ब्रांड्स के इलेक्ट्रिक वर्जन
जगुआर लैंड रोवर ने 2030 तक अपने सभी ब्रांड्स के इलेक्ट्रिक वर्जन लॉन्च करने की योजना बनाई है। कंपनी की Reimagine रणनीति के तहत इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए UK प्लांट्स को तैयार किया जा रहा है।

टाटा मोटर्स के चेयरमैन एन. चंद्रशेखरन ने कंपनी की 80वीं एकीकृत वार्षिक रिपोर्ट में कहा है कि जगुआर लैंड रोवर (JLR) दशक के अंत तक अपने सभी ब्रांड्स के इलेक्ट्रिक वर्जन पेश करने की दिशा में तेजी से काम कर रहा है। यह कदम कंपनी की दीर्घकालिक रणनीति ‘Reimagine’ का एक अहम हिस्सा है।

चंद्रशेखरन ने बताया कि JLR ने इस साल अपनी Reimagine रणनीति को साकार करते हुए ब्रिटेन स्थित प्लांट्स को इलेक्ट्रिक वाहन उत्पादन के लिए तैयार करने का कार्य पूरा कर लिया है। यह बदलाव कंपनी के आधुनिक लक्ज़री इलेक्ट्रिक व्हीकल ब्रांड बनने और 2039 तक संचालन एवं आपूर्ति श्रृंखला में कार्बन नेट जीरो हासिल करने के उद्देश्य का एक महत्वपूर्ण पड़ाव है।

JLR अपनी मैन्युफैक्चरिंग सुविधाओं को भविष्य की ऑल-इलेक्ट्रिक मॉडल्स के अनुरूप अपग्रेड कर रहा है, जिनमें अगली पीढ़ी की इलेक्ट्रिक रेंज रोवर और एक नई इलेक्ट्रिक जगुआर सीरीज़ शामिल हैं।

वित्तीय वर्ष 2024-25 में JLR ने मजबूत प्रदर्शन किया है। कंपनी ने £29 बिलियन की कंसोलिडेटेड रेवेन्यू रिपोर्ट की, जो पिछले साल के मुकाबले लगभग स्थिर रही। इसके साथ ही कंपनी ने 8.5% का लक्षित एडजस्टेड EBIT मार्जिन हासिल किया और वित्तीय वर्ष का अंत सकारात्मक नकद स्थिति के साथ किया, जो इसके बेहतर संचालन और वित्तीय मजबूती को दर्शाता है।

चंद्रशेखरन ने कहा, “JLR ने FY25 में एक मजबूत वित्तीय प्रदर्शन और उल्लेखनीय परिचालन प्रगति दर्ज की है।”लक्ज़री ऑटोमोबाइल सेक्टर में जिस तरह स्थिरता और इलेक्ट्रिफिकेशन की ओर बदलाव हो रहा है, JLR खुद को डिज़ाइन, तकनीक और पर्यावरणीय जिम्मेदारी के संगम पर स्थापित कर रहा है। कंपनी की Reimagine रणनीति का क्रियान्वयन इसी विज़न का हिस्सा है, जिसमें इलेक्ट्रिफिकेशन केंद्रीय भूमिका निभा रहा है।

JLR के चीफ कमर्शियल ऑफिसर लियोनार्ड हूर्निक ने हाल ही में कहा कि उन्हें उम्मीद है कि भारत में कंपनी का कारोबार अगले तीन वर्षों में दोगुना हो जाएगा। उन्होंने कहा कि भारत में मजबूत उत्पादों और मजबूत टीम के चलते यह बिल्कुल संभव है। पिछले वर्ष JLR की भारत में बिक्री 40% की वृद्धि के साथ 6,183 यूनिट्स तक पहुंची, जिससे कंपनी तीसरे स्थान पर रही।

JLR भारत में ब्रांड की पहुंच बढ़ाने की योजना पर भी काम कर रहा है और देश में डीलर नेटवर्क को दोगुना करना चाहता है। फिलहाल कंपनी के पास भारत में 20 से थोड़ा अधिक टचप्वाइंट्स हैं, जो मर्सिडीज बेंज और ऑडी इंडिया जैसे प्रतिस्पर्धियों से काफी कम हैं।

भारत में स्थानीय असेंबली ने भी इस वृद्धि में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। पिछले साल JLR ने भारत में रेंज रोवर और रेंज रोवर स्पोर्ट की लोकल असेंबली शुरू की थी, जिसके बाद इन मॉडलों की बिक्री 2.5 गुना तक बढ़ गई है।

Subscribe Newsletter
Submit your email address to receive the latest updates on news & host of opportunities