जेएसडब्ल्यू एमजी मोटर इंडिया ने केरल में नया शोरूम शुरू किया

जेएसडब्ल्यू एमजी मोटर इंडिया ने केरल में नया शोरूम शुरू किया

जेएसडब्ल्यू एमजी मोटर इंडिया ने केरल में नया शोरूम शुरू किया
जेएसडब्ल्यू एमजी मोटर इंडिया ने केरल के मुवाट्टुपुझा में नया शोरूम शुरू किया है, जहां ईवी चार्जिंग स्टेशन और डिजिटल व्हीकल कॉन्फ़िगरेशन की सुविधा उपलब्ध है।

जेएसडब्ल्यू एमजी मोटर इंडिया ने केरल में अपना विस्तार करते हुए मुवाट्टुपुझा (NH 49, संगामो जंक्शन, कदथी) में नया शोरूम शुरू किया है। इस नए एमजी शोरूम में इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग स्टेशन भी उपलब्ध कराया गया है।

नया शोरूम वाहन बिक्री, सर्विस और स्पेयर पार्ट्स की पूरी सुविधा देगा। साथ ही यहां डिजिटल व्हीकल कॉन्फ़िगरेशन की सुविधा भी है, जिसके जरिए ग्राहक अपने बजट और पसंद के अनुसार गाड़ियों के वेरिएंट और फीचर्स चुन सकते हैं।

एमजी मोटर इंडिया का भारतीय पोर्टफोलियो कॉमेट ईवी, लोकप्रिय विंडसर ईवी, एमजी ZS EV, एमजी एस्टर, एमजी हेक्टर और एमजी ग्लॉस्टर जैसे मॉडल शामिल करता है। हाल ही में कंपनी ने अपना फ्लैगशिप साइबरस्टर ईवी स्पोर्ट्सकार भी लॉन्च की है, जिसे एमजी सेलेक्ट प्रीमियम आउटलेट्स के जरिए बेचा जाएगा। कंपनी का यह नया शोरूम, देशभर के 270 शहरों में फैले 543 JSW MG सेल्स और सर्विस आउटलेट्स का हिस्सा है।

जेएसडब्ल्यू एमजी मोटर इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर अनुराग Mehrotra ने कहा, "हम केरल जैसे महत्वपूर्ण बाजार में अपने नेटवर्क का विस्तार करके बेहद उत्साहित हैं। खासकर टियर-2 और टियर-3 शहरों से हमें लगातार मजबूत मांग देखने को मिल रही है। हमारा नया शोरूम मुवाट्टुपुझा में ग्राहकों तक एमजी की अत्याधुनिक और टेक्नोलॉजी-ड्रिवन गाड़ियां पहुंचाने में अहम भूमिका निभाएगा।”

कंपनी के मुताबिक, उसके सर्विस सेंटर इस तरह से बनाए गए हैं कि वे अधिकतर इलाकों में ग्राहकों को सिर्फ 30 मिनट में मदद उपलब्ध कराते हैं और सभी केंद्र 15 किलोमीटर के दायरे में स्थित हैं।

Subscribe Newsletter
Submit your email address to receive the latest updates on news & host of opportunities