Carens Clavis EV टेस्टिंग के दौरान नजर आई, अगले महीने होगी लॉन्च

Carens Clavis EV टेस्टिंग के दौरान नजर आई, अगले महीने होगी लॉन्च

Carens Clavis EV टेस्टिंग के दौरान नजर आई, अगले महीने होगी लॉन्च
किया ने Carens Clavis की डिलीवरी शुरू कर दी है और इसका इलेक्ट्रिक वेरिएंट अगले महीने लॉन्च होने वाला है। Carens Clavis EV में एडवांस फीचर्स, Level 2 ADAS और V2V चार्जिंग जैसे कई आधुनिक तकनीकें देखने को मिलेंगी।

किया ने पिछले महीने भारत में अपनी नई MPV Carens Clavis को ₹11.50 लाख (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया था। Carens का यह अपडेटेड वर्जन अब देशभर में ग्राहकों तक पहुंचने लगा है। इसके साथ ही, कंपनी अगले महीने Carens Clavis का पूरी तरह से इलेक्ट्रिक वेरिएंट भी लॉन्च करने की तैयारी में है।

लॉन्च से पहले Carens Clavis EV की टेस्टिंग सड़कों पर शुरू हो गई है। हाल ही में सामने आई स्पाई इमेज में Clavis EV को पूरी तरह से कैमुफ्लाज में टेस्टिंग करते देखा गया है। यह टेस्ट व्हीकल आंध्र प्रदेश में रजिस्टर किया गया है और इसे रेड नंबर प्लेट के साथ देखा गया। Carens Clavis EV, भारतीय बाजार के लिए किया की पहली मास-मार्केट इलेक्ट्रिक गाड़ी होगी।

डिजाइन की बात करें तो Carens Clavis EV का लुक इसके पेट्रोल वेरिएंट जैसा ही रहने की उम्मीद है। हालांकि इसमें अलग EV बैजिंग और नए एयरो डिज़ाइन वाले अलॉय व्हील्स दिए जा सकते हैं। फ्रंट में ट्रिपल-पॉड LED हेडलैम्प, स्लीक LED DRL, क्लोज्ड फ्रंट ग्रिल और कुछ खास EV डिजाइन एलिमेंट्स मिल सकते हैं।

केबिन में Carens Clavis EV में 26.62-इंच का ड्यूल पैनोरामिक डिस्प्ले मिलेगा, जिसमें टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट और डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर एक साथ जुड़ा होगा। अन्य प्रमुख फीचर्स में फ्रंट वेंटिलेटेड सीट्स, 4-वे पावर एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, वायरलेस चार्जिंग, 8-स्पीकर BOSE ऑडियो सिस्टम और एम्बिएंट लाइटिंग शामिल होंगे।

सुरक्षा के लिहाज से Carens Clavis EV में Level 2 ADAS तकनीक मिलने की उम्मीद है, जिसमें एडाप्टिव क्रूज कंट्रोल, ऑटोमैटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग, हाई बीम असिस्ट और ड्राइवर अटेंशन वार्निंग जैसे फीचर्स शामिल होंगे। इसके अलावा, इसमें टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर्स, ड्यूल-कैमरा डैशकैम और 360-डिग्री कैमरा के साथ ब्लाइंड व्यू मॉनिटर भी मिलने की संभावना है।

Carens Clavis EV में Vehicle-to-Load (V2L) और Vehicle-to-Vehicle (V2V) चार्जिंग सपोर्ट भी दिया जाएगा, जिसकी मदद से कार अन्य डिवाइसेज या वाहनों को भी चार्ज कर सकेगी।

जानकारी के अनुसार, Clavis EV को Hyundai Creta Electric के समान प्लेटफॉर्म पर तैयार किया जा रहा है। इसमें 42kWh बैटरी के साथ 135hp इलेक्ट्रिक मोटर या 51.4kWh बैटरी के साथ 171hp मोटर का विकल्प मिल सकता है। छोटी बैटरी में लगभग 390 किलोमीटर की रेंज और बड़ी बैटरी में करीब 473 किलोमीटर की रेंज मिलने की उम्मीद है। Kia Clavis EV के लॉन्च के साथ कंपनी भारतीय इलेक्ट्रिक गाड़ियों के बाजार में एक बड़ा कदम रखने जा रही है।

Subscribe Newsletter
Submit your email address to receive the latest updates on news & host of opportunities