महिंद्रा और FEV ने लॉन्च की 20 मिनट में चार्ज होने वाली EV बैटरी

महिंद्रा और FEV ने लॉन्च की 20 मिनट में चार्ज होने वाली EV बैटरी

महिंद्रा और FEV ने लॉन्च की 20 मिनट में चार्ज होने वाली EV बैटरी
महिंद्रा और जर्मन कंपनी FEV ने मिलकर एक नई हाई एनर्जी डेंसिटी LFP बैटरी विकसित की है, जो महिंद्रा की इलेक्ट्रिक Origin SUVs के लिए तैयार की गई है। यह बैटरी सिर्फ 20 मिनट में 20-80% चार्ज होती है और अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा मानकों पर खरा उतरती है।

महिंद्रा एंड महिंद्रा और जर्मन इंजीनियरिंग कंपनी FEV ने मिलकर एक अत्याधुनिक लिथियम आयरन फॉस्फेट (LFP) बैटरी सिस्टम विकसित किया है, जो महिंद्रा की इलेक्ट्रिक Origin SUV श्रृंखला के लिए विशेष रूप से डिजाइन किया गया है। यह बैटरी प्रणाली दो वेरिएंट्स – 59 kWh और 79 kWh – में उपलब्ध होगी।

दो वर्षों की गहन साझेदारी के तहत विकसित यह प्रणाली अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा मानकों पर पूरी तरह से खरी उतरी है। इसमें फ्यूल फायर, नेल पिनेट्रेशन और रोलओवर जैसे कठोर परीक्षणों को सफलतापूर्वक पास किया गया है। इस बैटरी की खासियत इसका फास्ट चार्जिंग फीचर है, जो सिर्फ 20 मिनट में 20% से 80% तक चार्जिंग को संभव बनाता है।

बैटरी का परीक्षण महिंद्रा के अनुसंधान केंद्रों और जर्मनी के लीपज़िग के पास स्थित FEV के eDLP – दुनिया का सबसे बड़ा स्वतंत्र हाई-वोल्टेज बैटरी टेस्ट सेंटर – में किया गया। यह प्रणाली IEC, ISO, UL, SAE और भारतीय मानक AIS समेत कई अंतरराष्ट्रीय मानकों का पालन करती है।

FEV के ग्लोबल वाइस प्रेसिडेंट (इलेक्ट्रिक पावरट्रेन) डॉ. थॉमस हुल्शोर्स्ट ने बताया कि इस सहयोग से दोनों कंपनियों ने भारतीय बाजार की जरूरतों के अनुसार एक समाधान तैयार किया है, जो वैश्विक मानकों से भी ऊपर है।

यह बैटरी सिस्टम फरवरी के मध्य में प्री-सेल में लॉन्च हुआ था और अब सीरीज प्रोडक्शन के चरण में प्रवेश कर चुका है। महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड के प्रेसिडेंट (ऑटोमोटिव टेक्नोलॉजी एंड प्रोडक्ट डेवलपमेंट) आर वेलुसामी ने कहा कि भविष्य में भी दोनों कंपनियां इसी तरह के इनोवेटिव और सुरक्षित प्रोडक्ट्स पर मिलकर काम करती रहेंगी।

यह साझेदारी FEV की इंजीनियरिंग विशेषज्ञता और महिंद्रा के भारतीय बाजार में नेतृत्व की स्थिति का संगम है। FEV के दुनिया भर में 7,000 कर्मचारी और 40 से अधिक केंद्र हैं, जबकि महिंद्रा समूह के 100 से अधिक देशों में 2.6 लाख से ज्यादा कर्मचारी कार्यरत हैं।

यह विकास भारत समेत वैश्विक ईवी बाजार में तेजी से बढ़ती तकनीकी प्रगति को दर्शाता है, जहां सुरक्षित, टिकाऊ और तेज चार्जिंग वाले बैटरी समाधानों की मांग लगातार बढ़ रही है।

 

Subscribe Newsletter
Submit your email address to receive the latest updates on news & host of opportunities