MG Windsor PRO को मिली 8,000 बुकिंग, बनी हॉट सेलर

MG Windsor PRO को मिली 8,000 बुकिंग, बनी हॉट सेलर

MG Windsor PRO को मिली 8,000 बुकिंग, बनी हॉट सेलर
एमजी विंडसर प्रो को लॉन्च के पहले ही दिन 8,000 से अधिक बुकिंग्स मिली हैं, जो इसकी जबरदस्त मांग को दर्शाती है। यह इलेक्ट्रिक SUV 449 किमी की रेंज, Level 2 ADAS और बैटरी-एज़-ए-सर्विस मॉडल जैसे अत्याधुनिक फीचर्स से लैस है।

जेएसडब्ल्यू एमजी मोटर इंडिया ने हाल ही में लॉन्च की गई MG Windsor PRO के लिए शानदार प्रतिक्रिया प्राप्त की है। कंपनी ने बताया कि इस वाहन को लॉन्च के महज 24 घंटे में 8,000 बुकिंग्स मिल चुकी हैं।

इस इलेक्ट्रिक एसयूवी की एक्स-शोरूम कीमत 18,09,800 रुपये रखी गई है। इसके अलावा, कंपनी ने इसे बैटरी-एज़-ए-सर्विस (BaaS) मॉडल के तहत भी पेश किया है, जिसमें वाहन की बेस प्राइस 13.09 लाख रुपये है और इसके साथ ₹4.5 प्रति किलोमीटर का उपयोग शुल्क निर्धारित किया गया है।

एमजी विंडसर प्रो (MG Windsor PRO) को एक ही वेरिएंट में लॉन्च किया गया है, जिसका नाम Essence PRO है। इसमें 52.9 kWh की बैटरी पैक दी गई है, जो 449 किलोमीटर की प्रमाणित ड्राइविंग रेंज प्रदान करती है। यह कार 136 पीएस की पावर और 200 एनएम टॉर्क देने में सक्षम है।

सुरक्षा के लिहाज से इसमें Level 2 ADAS (एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम) दिए गए हैं, जिनमें 12 फंक्शनलिटी और तीन स्तर की अलर्ट सिस्टम शामिल हैं। साथ ही, यह वाहन V2L (व्हीकल-टू-लोड) और V2V (व्हीकल-टू-व्हीकल) चार्जिंग जैसी आधुनिक सुविधाओं से लैस है। एक पावर्ड टेलगेट फीचर भी इसमें जोड़ा गया है। नई विंडसर प्रो (Windsor PRO) अब तीन नए रंगों – सेलाडन ब्लू, ऑरोरा सिल्वर और ग्लेज़ रेड में उपलब्ध है।

JSW MG मोटर इंडिया के सेल्स हेड राकेश सेन ने कहा,“MG विंडसर प्रो को लोगों से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली है। बुकिंग शुरू होने के सिर्फ 24 घंटे में ही हमें 8,000 बुकिंग मिल गईं, जो MG विंडसर की लोकप्रियता को दिखाता है। MG विंडसर प्रो सिर्फ एक नई कार नहीं, बल्कि भारत के लिए एक टिकाऊ और तकनीकी रूप से आगे बढ़ने वाला कदम है। यह हमारी नई तकनीक लाने की सोच और पूरे देश में इलेक्ट्रिक गाड़ियों को बढ़ावा देने के इरादे को मजबूत करता है।”

जेएसडब्ल्यू एमजी मोटर इंडिया की स्थापना 2023 में SAIC Motor और JSW Group के संयुक्त उपक्रम के रूप में हुई थी। कंपनी का उद्देश्य स्थायी और स्थानीयकृत निर्माण को बढ़ावा देना तथा भारत में आधुनिक ऑटोमोटिव टेक्नोलॉजी तक लोगों की पहुंच को आसान बनाना है।

ब्रिटेन में 1924 में स्थापित मॉरिस गैराज (MG) आज एक आधुनिक मोबिलिटी ब्रांड बन चुका है। भारत में इसका निर्माण संयंत्र गुजरात के हलोल में स्थित है, जिसकी वार्षिक उत्पादन क्षमता 1,00,000 से अधिक यूनिट्स की है और इसमें लगभग 6,000 प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष कर्मचारी कार्यरत हैं।

भारत में MG का प्रोडक्ट पोर्टफोलियो Hector, ZS EV, Gloster, Astor, Comet और अब Windsor जैसे मॉडलों से सुसज्जित है।

Subscribe Newsletter
Submit your email address to receive the latest updates on news & host of opportunities