महिंद्रा लास्ट माइल मोबिलिटी ने लगातार चौथे साल EV बाजार में बनाई बढ़त

महिंद्रा लास्ट माइल मोबिलिटी ने लगातार चौथे साल EV बाजार में बनाई बढ़त

महिंद्रा लास्ट माइल मोबिलिटी ने लगातार चौथे साल EV बाजार में बनाई बढ़त
महिंद्रा लास्ट माइल मोबिलिटी लिमिटेड (MLMML) ने FY25 में लगातार चौथे वर्ष भारत के अग्रणी इलेक्ट्रिक कमर्शियल वाहन निर्माता के रूप में अपनी स्थिति बनाए रखी।

महिंद्रा लास्ट माइल मोबिलिटी लिमिटेड (MLMML) ने FY25 में लगातार चौथे वर्ष भारत के अग्रणी इलेक्ट्रिक कमर्शियल वाहन निर्माता के रूप में अपनी स्थिति बनाए रखी। कंपनी के प्रमुख ब्रांड Treo और Zor Grand ने L5 कैटेगरी में इलेक्ट्रिफिकेशन को बढ़ावा देते हुए EV की हिस्सेदारी को 16.9% (FY24) से बढ़ाकर 24.2% (FY25) कर दिया।

महिंद्रा लास्ट माइल मोबिलिटी लिमिटेड (MLMML) ने कड़ी प्रतिस्पर्धा के बावजूद L5 कैटेगरी में 37.3% मार्केट शेयर हासिल कर अपनी मजबूती को कायम रखा है। कंपनी ने कई अहम उपलब्धियां भी हासिल की हैं, जिनमें 2 लाख से अधिक कमर्शियल इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री करने वाली पहली कंपनी बनना और 100,000 से अधिक Treo ई-ऑटो की बिक्री शामिल हैं। Treo को भारत के नंबर 1 इलेक्ट्रिक ऑटो के रूप में मान्यता मिली है।

FY25 में MLMML ने अपने उत्पाद पोर्टफोलियो का विस्तार करते हुए मेटल बॉडी Treo और अपना पहला चार पहियों वाला इलेक्ट्रिक कमर्शियल वाहन Mahindra ZEO लॉन्च किया। तीन पहिया इलेक्ट्रिक वाहनों की सफलता के बाद, Mahindra ZEO कंपनी की चार पहिया कार्गो इलेक्ट्रिफिकेशन सेगमेंट में एंट्री को दर्शाता है।

महिंद्रा लास्ट माइल मोबिलिटी, महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड (M&M) की एक सहायक कंपनी है और इलेक्ट्रिक, पेट्रोल, CNG और डीजल से चलने वाले थ्री-व्हीलर और फोर-व्हीलर पैसेंजर व कार्गो वाहनों की सबसे विस्तृत श्रृंखला प्रदान करती है। कंपनी के EV पोर्टफोलियो में अब ZEO 4W SCV, ईंधन-कुशल Alfa और Jeeto रेंज के वाहन शामिल हैं।

Subscribe Newsletter
Submit your email address to receive the latest updates on news & host of opportunities