विनफास्ट ऑटो इंडिया और एचडीएफसी बैंक में ऑटो फाइनेंसिंग के लिए करार

विनफास्ट ऑटो इंडिया और एचडीएफसी बैंक में ऑटो फाइनेंसिंग के लिए करार

विनफास्ट ऑटो इंडिया और एचडीएफसी बैंक में ऑटो फाइनेंसिंग के लिए करार
विनफास्ट ऑटो इंडिया ने एचडीएफसी बैंक के साथ ऑटो और इन्वेंट्री फाइनेंसिंग के लिए समझौता किया है, जो भारत में उसका पहला बैंक टाई-अप है।

विनफास्ट ऑटो इंडिया ने एचडीएफसी बैंक के साथ अपने एक्सक्लूसिव डीलर नेटवर्क के लिए ऑटो और इन्वेंट्री फाइनेंसिंग उपलब्ध कराने के उद्देश्य से एक समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए। यह कंपनी का भारत में किसी बैंकिंग संस्थान के साथ पहला करार है और इसकी बहुप्रतीक्षित बाजार एंट्री से पहले किया गया है।

साझेदारी के तहत, विनफास्ट एचडीएफसी बैंक के विस्तृत राष्ट्रीय शाखा नेटवर्क और डिजिटल प्लेटफॉर्म का उपयोग करते हुए मेट्रो और उभरते बाजारों में ग्राहकों और डीलरों को क्रेडिट समाधान प्रदान करेगी। यह कदम कंपनी की भारत में टिकाऊ मोबिलिटी समाधान अपनाने की रणनीति को मजबूती देगा।

यह समझौता विनफास्ट एशिया के सीईओ फाम सन्ह चाउ और एचडीएफसी बैंक के बिजनेस हेड – ऑटो लोन, इन्वेंट्री फाइनेंस और टू-व्हीलर लोन, अखिलेश कुमार रॉय द्वारा हस्ताक्षरित किया गया।

चाउ ने कहा, “यह समझौता भारतीय उपभोक्ताओं के लिए इलेक्ट्रिक मोबिलिटी को अधिक समावेशी, सुविधाजनक और भविष्य के लिए तैयार बनाने में एक महत्वपूर्ण पहुंच है।” वहीं, एचडीएफसी बैंक के ग्रुप हेड – रिटेल एसेट्स, अरविंद वोहरा ने कहा, “फाइनेंसिंग ईवी अपनाने की रफ्तार बढ़ाने में अहम भूमिका निभाएगी, और यह समझौता ग्राहकों को विनफास्ट के प्रोडक्ट रेंज तक फ्लेक्सिबल वित्तीय विकल्पों के जरिए पहुंचने में मदद करेगा।”

विनफास्ट जल्द ही भारत में अपने VF 6 और VF 7 मॉडल लॉन्च करने की तैयारी में है, जिससे वह यहां एक मजबूत और ग्राहक-केंद्रित उपस्थिति स्थापित करना चाहता है।

 

Subscribe Newsletter
Submit your email address to receive the latest updates on news & host of opportunities