ऑनलाइन फैशन रिटेल कंपनी मिंत्रा (Myntra) ने कन्नन गणेशन को अपना नया मुख्य वित्तीय अधिकारी (CFO) नियुक्त किया है। यह नियुक्ति 1 दिसंबर 2025 से प्रभावी होगी। गणेशन, अभिषेक गुप्ता की जगह लेंगे, जो फ्लिपकार्ट ग्रुप में 7 साल और मिंत्रा में लगभग 4 साल तक सीएफओ रहे हैं।
कन्नन गणेशन इससे पहले फ्लिपकार्ट में वाइस प्रेसिडेंट थे और वे बिजनेस फाइनेंस के रूप में कार्यरत थे। वहां वे मोबाईल, बड़े इलेक्ट्रॉनिक्स, ट्रैवल और मार्केटिंग जैसे प्रमुख कैटेगरीज के वित्तीय संचालन की जिम्मेदारी संभालते थे। फ्लिपकार्ट में अपने कार्यकाल के दौरान उन्होंने बिजनेस फाइनेंस क्षमताओं को मजबूत करने में अहम भूमिका निभाई।
फ्लिपकार्ट से पहले गणेशन ने यूनिलीवर (Unilever) में एक दशक से ज्यादा समय तक काम किया, जहां उन्होंने भारत, सिंगापुर और अमेरिका में कई नेतृत्वकारी वित्तीय पदों पर कार्य किया। उन्हें बड़े उपभोक्ता व्यवसायों को संभालने और वित्तीय नियंत्रण में व्यापक अनुभव है।
मिंत्रा ने कहा कि यह नियुक्ति कंपनी के वित्तीय अनुशासन और दीर्घकालिक विकास पर ध्यान को दर्शाती है। गणेशन का उपभोक्ता वस्तु और ई-कॉमर्स क्षेत्र में अनुभव मिंत्रा के अगले विकास चरण और मुनाफे को बढ़ाने में मदद करेगा।
कंपनी की पैरेंट कंपनी फ्लिपकार्ट ग्रुप, जो वॉलमार्ट (Walmart Inc.) के स्वामित्व में है, हाल के महीनों में अपने नेतृत्व ढांचे को और मजबूत कर रही है।
गणेशन की नियुक्ति के साथ, मिंत्रा का लक्ष्य अपने वित्तीय रणनीति और संचालन को और मजबूत करना है, ताकि वह भारत के वैल्यू और प्रीमियम फैशन सेगमेंट में अपनी पकड़ को और बढ़ा सके।