भारतीय कंपनियों में निवेश करेगा DMI का नया क्रेडिट फंड

भारतीय कंपनियों में निवेश करेगा DMI का नया क्रेडिट फंड

भारतीय कंपनियों में निवेश करेगा DMI का नया क्रेडिट फंड
डीएमआई अल्टरनेटिव ने 120 मिलियन डॉलर का कॉरपोरेट प्राइवेट क्रेडिट फंड जुटाया है, जो भारत की बढ़ती कंपनियों को फाइनेंस उपलब्ध कराएगा।

डीएमआई अल्टरनेटिव (DMI Alternatives) ने अपने कॉरपोरेट प्राइवेट क्रेडिट फंड के लिए 120 मिलियन अमेरिकी डॉलर जुटाए हैं। यह फंड उन भारतीय कंपनियों में निवेश करेगा जो स्थिर और लगातार बढ़ती हुई कैश फ्लो वाली हैं। कंपनी ने कहा कि भारत की तेज़ी से बढ़ती अर्थव्यवस्था में कॉरपोरेट्स की लचीली फाइनेंसिंग की ज़रूरत बढ़ रही है, और यह फंड उसी मांग को पूरा करेगा।

इस रणनीति का नेतृत्व हरीन उप्पल करेंगे। फंड का फोकस हेल्थकेयर, टेक्नोलॉजी, बिजनेस सर्विसेज, मैन्युफैक्चरिंग और फाइनेंशियल सर्विसेज जैसे सेक्टर्स पर होगा ये वे सेक्टर्स हैं जो भारत की दीर्घकालिक आर्थिक वृद्धि का लाभ उठा रहे हैं।

कंपनी के अनुसार, प्राइवेट क्रेडिट भारत में पूंजी का एक अहम स्त्रोत बनता जा रहा है, क्योंकि देश में संरचनात्मक सुधार और घरेलू खपत दोनों मजबूत हैं। घरेलू और वैश्विक निवेशक भारत की अर्थव्यवस्था में अवसरों को देखते हुए प्राइवेट क्रेडिट में निवेश बढ़ा रहे हैं, जो बैंकों और पब्लिक मार्केट्स जैसे पारंपरिक चैनलों को पूरक करेगा।

डीएमआई अल्टरनेटिव (DMI Alternatives) एक अल्टरनेटिव एसेट मैनेजमेंट प्लेटफॉर्म है, जिसके पास रियल एस्टेट (OKAS ब्रांड), वेंचर कैपिटल (DMI Sparkle Fund) और प्राइवेट क्रेडिट में निवेश का मजबूत पोर्टफोलियो है। कंपनी का प्राइवेट क्रेडिट प्लेटफॉर्म मिड-मार्केट एंटरप्राइजेज को डेट और हाइब्रिड फाइनेंस स्ट्रक्चर्स के माध्यम से पूंजी उपलब्ध कराता है।

Subscribe Newsletter
Submit your email address to receive the latest updates on news & host of opportunities