भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो अब हर दो साल में होगा आयोजित

भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो अब हर दो साल में होगा आयोजित

भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो अब हर दो साल में होगा आयोजित
भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो अब द्विवार्षिक होगा, अगला आयोजन फरवरी 2027 में दिल्ली-एनसीआर के तीन स्थानों पर होगा। यह कदम ऑटोमोबाइल उद्योग में इनोवेशन को बढ़ावा देना है।

भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो, जिसे 2024 में एक वार्षिक आयोजन में परिवर्तित किया गया था, अब फिर से द्विवार्षिक (हर दो साल में) स्वरूप में आयोजित किया जाएगा। अगला संस्करण संभवतः 4 से 9 फरवरी, 2027 के बीच दिल्ली-एनसीआर के विभिन्न स्थानों पर आयोजित किया जाएगा।

इस बदलाव का उद्देश्य स्टेकहोल्डर्स को पर्याप्त समय देना है ताकि वे अगली पीढ़ी के मोबिलिटी समाधानों को विकसित कर सकें और उन्हें प्रभावशाली तरीके से प्रस्तुत कर सकें। आयोजकों ने आगामी एक्सपो को और अधिक व्यापक बनाने की योजना बनाई है, जिसमें अंतरराष्ट्रीय सहयोग को बढ़ावा देने और मोबिलिटी ईकोसिस्टम के हर पहलू को शामिल करने की रणनीति अपनाई जाएगी।

वर्ष 2027 का एक्सपो भी 2025 की तर्ज पर ही आयोजित होगा, जिसमें भारत मंडपम (नई दिल्ली), यशोभूमि (द्वारका) और इंडिया एक्सपो सेंटर एंड मार्ट (ग्रेटर नोएडा) तीन प्रमुख स्थानों पर आयोजन किया जाएगा।

उद्योग विशेषज्ञों का मानना है कि द्विवार्षिक कार्यक्रम एक रणनीतिक कदम है, जो प्रतिभागियों और दर्शकों को अधिक मूल्य प्रदान करेगा। तेजी से बदलते ऑटोमोबाइल परिदृश्य को देखते हुए यह फैसला वार्षिक रूप से आयोजन पर खर्च को बचाएगा और अधिक ठोस इनोवेशन पेश करने का अवसर देगा। जहां दुनिया भर में मोटर शोज़ अपनी प्रासंगिकता खो रहे हैं — जैसे कि फ्रैंकफर्ट मोटर शो, जेनेवा इंटरनेशनल मोटर शो और डेट्रॉइट ऑटो शो — वहीं भारत का वार्षिक एक्सपो प्रारूप दर्शाता है कि देश अब एक उभरता हुआ वैश्विक ऑटो बाजार बन चुका है।

भारत ने जापान को पीछे छोड़ते हुए दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा कार बाजार बनकर यह साबित कर दिया है। साथ ही भारत ट्रैक्टर, टू-व्हीलर, थ्री-व्हीलर और कमर्शियल व्हीकल्स के मामले में भी शीर्ष पाँच बाजारों में शामिल है।

हाल ही में आयोजित भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 (17 से 22 जनवरी) बेहद सफल रहा। इस आयोजन में लगभग 10 लाख दर्शकों ने भाग लिया, 1,500 से अधिक प्रदर्शकों ने हिस्सा लिया, और 239 नए उत्पाद लॉन्च हुए — जिनमें इलेक्ट्रिक वाहन, टिकाऊ मोबिलिटी और स्मार्ट ट्रांसपोर्टेशन सॉल्यूशन्स पर विशेष ध्यान दिया गया।

अब जबकि मुख्य मोटर शो द्विवार्षिक स्वरूप में लौट रहा है, ऑटो कम्पोनेंट आफ्टरमार्केट ऑटो और ऑटोमेकैनिका जैसे आयोजन 2025 में अपने निर्धारित समय पर आयोजित होंगे।

Subscribe Newsletter
Submit your email address to receive the latest updates on news & host of opportunities