दिल्ली परिवहन मंत्री ने नॉर्वे प्रतिनिधिमंडल संग ईवी नीति पर की चर्चा

दिल्ली परिवहन मंत्री ने नॉर्वे प्रतिनिधिमंडल संग ईवी नीति पर की चर्चा

दिल्ली परिवहन मंत्री ने नॉर्वे प्रतिनिधिमंडल संग ईवी नीति पर की चर्चा
दिल्ली परिवहन मंत्री पंकज सिंह ने नॉर्वे प्रतिनिधिमंडल के साथ ईवी नीति और सार्वजनिक परिवहन समाधानों पर चर्चा की। प्रतिनिधिमंडल ने दिल्ली की DEVI इलेक्ट्रिक बसों की सराहना करते हुए अनुभव और नीतियां साझा करने पर सहमति जताई।

दिल्ली के परिवहन मंत्री पंकज सिंह ने नॉर्वे के एक प्रतिनिधिमंडल के साथ इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) नीति और अपनाने को लेकर विस्तृत चर्चा की। इस दौरान दोनों पक्षों ने ज्ञान और सर्वोत्तम प्रथाओं को साझा करने पर सहमति जताई।

बैठक में ईवी तकनीक, अपनाने के मॉडल और सार्वजनिक परिवहन समाधान जैसे मुद्दों पर विचार-विमर्श हुआ। नॉर्वेजियन थिंक-टैंक प्रतिनिधिमंडल ने दिल्ली में शुरू की गई दिल्ली इलेक्ट्रिक व्हीकल इनिशिएटिव (DEVI) बसों की सराहना की। प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि ये 9-मीटर इलेक्ट्रिक बसें खासतौर पर लास्ट-माइल कनेक्टिविटी के लिए उपयुक्त हैं और यात्रियों के लिए सुविधाजनक प्रतीत होती हैं।

पंकज सिंह ने बताया कि नॉर्वे टीम ने दिल्ली में ईवी नीति और बसों के संचालन मॉडल के बारे में गहरी रुचि दिखाई है। वहीं नॉर्वे के प्रतिनिधियों ने अपने देश के अनुभव साझा करते हुए चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर, सार्वजनिक परिवहन एकीकरण और पार्किंग प्रबंधन जैसे हस्तक्षेपों की जानकारी दी।

गौरतलब है कि दिल्ली की DEVI बसें अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस हैं, जिनमें सीसीटीवी कैमरे, लाइव ट्रैकिंग, पैनिक बटन, दिव्यांग यात्रियों के लिए मोटराइज्ड रैंप और लो-फ्लोर पर रिट्रैक्टेबल स्टेप्स शामिल हैं।

Subscribe Newsletter
Submit your email address to receive the latest updates on news & host of opportunities