ओबेन इलेक्ट्रिक ने विशाखापट्टनम में खोला 50वां शोरूम

ओबेन इलेक्ट्रिक ने विशाखापट्टनम में खोला 50वां शोरूम

ओबेन इलेक्ट्रिक ने विशाखापट्टनम में खोला 50वां शोरूम
ओबेन इलेक्ट्रिक ने आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम में अपना 50वां शोरूम और सर्विस सेंटर शुरू किया, जिससे उसकी मौजूदगी 15 राज्यों और 37 शहरों तक पहुँच गई है।

इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल निर्माता ओबेन इलेक्ट्रिक ने आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम में अपना 50वां शोरूम और सर्विस सेंटर शुरू किया है। यह कदम कंपनी की विस्तार रणनीति में एक अहम पहुंच है। इस नए केंद्र के साथ ओबेन इलेक्ट्रिक की मौजूदगी अब देश के 15 राज्यों और 37 शहरों में हो गई है।

हाल ही में कंपनी ने आंध्र प्रदेश के गुंटूर, झारखंड के रांची, मध्य प्रदेश के जबलपुर, उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ और उन्नाव, तथा केरल के पलक्कड़ में भी नया शोरूम शुरू किया हैं। यह विस्तार ग्राहकों की बढ़ती दिलचस्पी और कंपनी की दो प्रमुख बाइक्स – Rorr EZ और नई लॉन्च की गई Rorr EZ Sigma – की लोकप्रियता के चलते हुआ है।

रोर ईज़ी सिग्मा (Rorr EZ Sigma) अपने पिछले मॉडल की तुलना में परफॉर्मेंस, टेक्नोलॉजी और उपयोगिता में बेहतर है, और इसे कंपनी की प्रमुख प्रोडक्ट लाइनअप का हिस्सा बनाया गया है।

अगस्त 2020 में स्थापित ओबेन इलेक्ट्रिक अपनी तेज़ रिटेल ग्रोथ का श्रेय बढ़ती ईवी डिमांड और इन-हाउस रिसर्च एवं डेवलपमेंट को देती है। कंपनी भारत की कुछ चुनिंदा ईवी मैन्युफैक्चरर्स में शामिल है, जो लिथियम आयरन फॉस्फेट (LFP) बैटरी, इलेक्ट्रिक मोटर, चार्जर और व्हीकल कंट्रोल यूनिट जैसी अहम कंपोनेंट्स खुद बनाती है।

कंपनी की सह-संस्थापक और सीईओ मधुमिता अग्रवाल ने कहा, “हमारे 50वें डीलरशिप की लॉन्चिंग भारत में ई-मोबिलिटी को बढ़ावा देने की हमारी लगातार कोशिशों को दर्शाती है। आंध्र प्रदेश ने हमेशा ग्रीन ट्रांसपोर्ट को सपोर्ट दिया है और विशाखापट्टनम में हमारी मौजूदगी इस दिशा में और योगदान करेगी।"

हर शोरूम के साथ सर्विस सेंटर भी जोड़ा गया है ताकि ग्राहकों को बिक्री और आफ्टर-सेल्स दोनों की सुविधा एक ही जगह मिल सके। कंपनी का लक्ष्य है कि मौजूदा वित्त वर्ष के अंत तक अपने नेटवर्क को बढ़ाकर 150 से अधिक लोकेशन तक पहुँचाया जाए।

बेंगलुरु मुख्यालय वाली ओबेन इलेक्ट्रिक रिसर्च और इनोवेशन पर केंद्रित है। कंपनी ने देश में सबसे पहले टू-व्हीलर में LFP बैटरी टेक्नोलॉजी अपनाई और अब तक 25 से अधिक पेटेंट हासिल किए हैं। इसका लक्ष्य है कि भारतीय परिस्थितियों के अनुसार टिकाऊ और हाई-परफॉर्मेंस ईवी बनाए जाएँ और भविष्य में वैश्विक बाजार तक अपनी पहुंच बनाई जाए।

Subscribe Newsletter
Submit your email address to receive the latest updates on news & host of opportunities