
क्या है 'Ola शक्ति' की खूबियां
'Ola शक्ति' लॉन्चिंग के मौके पर कंपनी के सीईओ और को-फाउंडर भाविश अग्रवाल ने बताया कि 'Ola शक्ति' एक पोर्टेबल डिवाइस है जो कि एक फुली मॉड्यूलर सिस्टम है, जिसे जरूरत के हिसाब से स्केल किया जा सकता है जिसका उपयोग घर पर रेफ्रिजरेटर, एसी, खेतों और कारोबारी जगहों पर पानी के पंपों को बिजली देने के लिए किया जा सकता है। इस डिवाइस के बारे में कंपनी का कहना है कि इसमें 98% तक की एनर्जी एफिशिएंसी मिलती है और इसमें Time of Day Scheduling, Remote Diagnostics, OTA अपडेट्स और इंटेलिजेंट बैकअप प्रायरिटाइजेशन जैसे फीचर्स दिए गए हैं। साथ ही यह पूरी तरह से ऑटोमोटिव-ग्रेड सेफ्टी स्टैंडर्ड्स पर बेस्ड है।
कब से मिलने लगेगी 'Ola शक्ति'?
ओला इलेक्ट्रिक के मुताबिक ओला शक्ति में इंस्टैंट पावर चेंज, वेदरप्रूफ आईपी67-रेटेड बैट्रीज और एक कनेक्टेड ऐप के जरिए रियल टाइम मॉनीटरिंग जैसे फीचर्स हैं। यह एयर कंडीशनर, फ्रिज, और पंप इत्यादि को फुल लोड पर 1.5 घंटे तक बैकअप पावर दे सकता है। ओला शक्ति की सबसे बड़ी खासियत यह है कि इसको चार क्षमता में लॉन्च किया गया है- 1.5 kWh, 3 kWh, 5.2 kWh, और 9.1 kWh। पहले 10 हजार यूनिट्स के लिए 1.5 kWh के ओला शक्ति की कीमत ₹29,999,3 kWh की कीमत ₹55,999, 5.2 kWh की कीमत ₹1,19,999, और 9.1 kWh की कीमत ₹1,59,999 तय की गई है। प्री-बुकिंग्स ₹999 पर शुरू हो चुकी है और डिलीवरी अगले साल 2026 में मकर संक्रांति से शुरू होगी।
क्या है 'Ola शक्ति' का मोटिव
'Ola शक्ति' को लॉन्च करने के पीछे कंपनी का मोटिव है कि इसके जरिए मार्केट में बिना अतिरिक्त पूंजीगत खर्च के यानी कैपिटल एक्सपेंडिचर के मौजूदा गीगाफैक्ट्री, 4680 सेल टेक्नोलॉजी और देश भर में फैले स्टोर नेटवर्क का लगातार विस्तार हो और कंपनी पावर बैकअप, सोलर स्टोरेज, वोल्टेज स्थिरता और पावर पोर्टेबिलिटी जैसी सुविधाएं बड़े स्तर पर मुहैया कराए।
इस कारण Ola Auto नहीं, Ola Electric रखा नाम
कंपनी के सीईओ अग्रवाल का कहना है कि उन्होंने अपनी कंपनी का नाम ओला ऑटो नहीं रखा, बल्कि ओला इलेक्ट्रिक रखा क्योंकि कंपनी की नजरें हमेशा से मार्केट में पूरे एनर्जी स्टोरेज सप्लाई चेन को लाने की रही है। इसी रणनीति के तहत कंपनी ओला शक्ति को लॉन्च किया है जोकि लास्ट-माइल ग्रिड-कॉम्प्लिमेंटिंग सॉल्यूशन है।
ओला इलेक्ट्रिक का क्या है अगला प्लान?
कंपनी के सीईओ का मानना है कि 'Ola शक्ति' के जरिए हम मोबिलिटी सेक्टर के बाहर तो अपना क्षेत्र विस्तार करेंगे ही, साथ ही क्लीन एनर्जी इकोसिस्टम में भी अपनी मौजूदगी दर्ज कराएंगे। फिलहाल बिजनेस-टू-कंज्यूमर (B2C) सेगमेंट के लिए प्रोडक्ट्स लॉन्च किए जा रहे हैं और अब बिजनेस-टू-बिजनेस प्रोडक्ट प्रोडक्ट पर भी काम चल रहा है। बी2बी एक कंटेनर ग्रिड प्रोडक्ट होगा जिसे बाद में लॉन्च किया जाएगा, जिसका इस्तेमाल कॉमर्शियल या छोटे बिजनेसेज में किया जा सकेगा। इसे 27 kwh तक भी बढ़ाया जा सकता है, इससे एक छोटी कम्युनिटी को बिजली मिल सकती है और साथ ही उन्होंने उम्मीद जताई है कि एनर्जी मार्केट आगे बढ़ने वाला है और कंपनी आने वाले दो वर्षों में बीईएसएस का सालाना खपत 5 GWh तक पहुंच सकती है।