
इलेक्ट्रिक वाहन कंपनी सिंपल एनर्जी (Simple Energy) ने भारत के दो प्रमुख ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म अमेज़न इंडिया और फ्लिपकार्ट के साथ रणनीतिक साझेदारी की है। इस सहयोग के तहत ग्राहक अब कंपनी के प्रमुख इलेक्ट्रिक स्कूटर Simple One Gen 1.5 और Simple OneS को सीधे ऑनलाइन बुक कर सकते हैं और उन्हें घर पर डिलीवरी भी मिलेगी। यह पहल ग्राहकों को एक आसान, डिजिटल और पारदर्शी खरीदारी अनुभव प्रदान करने की दिशा में एक बड़ा कदम मानी जा रही है।
कंपनी का कहना है कि इस कदम से ग्राहकों को इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने का झंझट-मुक्त और तकनीक-आधारित अनुभव मिलेगा। साथ ही, यह पहल सिंपल एनर्जी को देश के टियर-2 और टियर-3 शहरों में अपनी पहुंच बढ़ाने में मदद करेगी। कंपनी ने इस साझेदारी को दिवाली सीजन के साथ जोड़ते हुए कई फेस्टिव ऑफर्स और डिस्काउंट्स की भी घोषणा की है।
सिंपल एनर्जी के फाउंडर और सीईओ सुहास राजकुमार ने कहा, “दिवाली प्रगति और नई शुरुआत का प्रतीक है, और यह हमारे इलेक्ट्रिक मोबिलिटी मिशन को आगे बढ़ाने का सही समय है। अमेज़न और Flipkart के साथ हमारी साझेदारी से हम अधिक लोगों तक पहुंच सकेंगे और ईवी को अपनाना पहले से कहीं अधिक आसान बना सकेंगे।”
अमेज़न इंडिया के ग्रेट इंडियन फेस्टिवल के तहत ग्राहक सिंपल वन (Simple One) और सिंपल वन्स (Simple OneS) स्कूटर पर ₹14,500 तक की छूट (HDFC बैंक कार्ड पर), 8,750 रुपये की छूट (अन्य बैंक कार्ड पर), और 16,434 रुपये तक की बचत (Amazon Pay ICICI बैंक कार्ड से) पा सकते हैं। वहीं, फ्लिपकार्ट (Flipkart) के बिग बैंग दिवाली सेल में सिंपल वन (Simple One) पर 7,500 रुपये और सिंपल वन्स (Simple OneS) पर 5,000 रुपये की सीधी छूट मिल रही है। इसके अलावा, एसबीआई (SBI) कार्ड पर 7,250 रुपये तक की अतिरिक्त बचत और फ्लिपकार्ट एक्सिस (Flipkart Axis) बैंक कार्ड पर 4,000 रुपये तक का कैशबैक भी उपलब्ध है, साथ ही 12 महीने तक की नो-कॉस्ट EMI की सुविधा दी गई है।
सिंपल वन जेन 1.5 (Simple One Gen 1.5) को भारत का सबसे लंबी रेंज वाला ई-स्कूटर बताया गया है, जिसकी IDC रेंज 248 किमी है और यह 0 से 40 किमी/घंटा की रफ्तार सिर्फ 2.77 सेकंड में पकड़ता है। वहीं Simple OneS की IDC रेंज 181 किमी, टॉप स्पीड 105 किमी/घंटा, और 0-40 किमी/घंटा की स्पीड सिर्फ 2.55 सेकंड में है। इन स्कूटरों की कीमत क्रमशः 1,71,944 और 1,54,999 (एक्स-शोरूम, बेंगलुरु) है। इस तरह सिंपल एनर्जी ने ग्राहकों को न केवल अत्याधुनिक फीचर्स वाले स्कूटर दिए हैं, बल्कि उन्हें ऑनलाइन खरीदारी के जरिए सुविधाजनक और किफायती ईवी अनुभव का मौका भी प्रदान किया है।