
टाटा कैपिटल लिमिटेड ने ज्यूपिटर इलेक्ट्रिक मोबिलिटी (JEM) के साथ साझेदारी की है, जिसके तहत अब ग्राहकों को इलेक्ट्रिक लाइट कमर्शियल व्हीकल (e-LCV) खरीदने के लिए आसान फाइनेंसिंग सुविधा मिलेगी। यह साझेदारी भारत में सस्टेनेबल और क्लीन ट्रांसपोर्ट को बढ़ावा देने की दिशा में एक और बड़ा कदम है।
दोनों कंपनियों के बीच हुए एमओयू (MoU) के तहत, टाटा कैपिटल, जो टाटा ग्रुप की प्रमुख वित्तीय सेवा कंपनी है-JEM के ग्राहकों को बेहतर लोन विकल्प उपलब्ध कराएगी। टाटा कैपिटल के मोटर फाइनेंस बिजनेस के सीओओ नीरज धवन ने कहा कि कंपनी का उद्देश्य व्यवसायों के लिए ईवी को अपनाना आसान बनाना है।
ज्यूपिटर इलेक्ट्रिक मोबिलिटी के सीईओ गौरव जलोटा ने बताया कि इस साझेदारी से छोटे फ्लीट ऑपरेटरों को इलेक्ट्रिक वाहनों तक आसान पहुंच मिलेगी, जिससे वे स्वच्छ और टिकाऊ लॉजिस्टिक्स की दिशा में कदम बढ़ा सकेंगे।
जेईएम (JEM) की ई-ट्रक डिवीजन "TEZ" नामक प्लेटफॉर्म पर आधारित वाहनों का निर्माण करती है, जिनकी रेंज करीब 200 किमी और लोड क्षमता 1.5 टन तक है। वहीं, टाटा कैपिटल पूरे भारत में 1,500 से ज्यादा शाखाओं के माध्यम से रिटेल, हाउसिंग और कमर्शियल फाइनेंस जैसी सेवाएं प्रदान करती है।
यह साझेदारी भारत के कमर्शियल वाहन क्षेत्र में इलेक्ट्रिफिकेशन को गति देने और ईवी अपनाने की प्रक्रिया को आसान बनाने की दिशा में एक अहम कदम माना जा रहा है।