चार्टर्ड स्पीड-ईकेए मोबिलिटी मिलकर चलाएंगे 1,135 इलेक्ट्रिक बसें

चार्टर्ड स्पीड-ईकेए मोबिलिटी मिलकर चलाएंगे 1,135 इलेक्ट्रिक बसें

चार्टर्ड स्पीड-ईकेए मोबिलिटी मिलकर चलाएंगे 1,135 इलेक्ट्रिक बसें
चार्टर्ड स्पीड और ईकेए मोबिलिटी प्रधानमंत्री ई-बस सेवा योजना के तहत 1,135 इलेक्ट्रिक बसें तैनात करेंगी, जिससे रोज़ाना 3.6 लाख यात्रियों को लाभ मिलेगा।

 

चार्टर्ड स्पीड और ईकेए मोबिलिटी ने 19 अगस्त 2025 को घोषणा की कि वे सरकार की प्रधानमंत्री ई-बस सेवा योजना के तहत 1,135 इलेक्ट्रिक बसों की तैनाती करेंगे। यह पहल सात राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में प्रतिदिन 3.6 लाख से अधिक यात्रियों को सेवाएं देगी और साथ ही 2,500 से अधिक रोजगार सृजित करेगी।

कंपनियों को हाल ही में 235 बसों के लिए एलओसीक्यू (Letter of Confirmation of Quantity) प्राप्त हुआ है, जो पहले से सुनिश्चित 900 बसों के अतिरिक्त है। चार्टर्ड स्पीड इन 235 बसों का संचालन चार राज्यों में करेगी – मध्यप्रदेश में 110, ओडिशा में 60, छत्तीसगढ़ में 35 और मेघालय में 30 बसें।

चार्टर्ड स्पीड के व्होल-टाइम डायरेक्टर सय्यम गांधी ने कहा, “हमारा विज़न है कि लोगों की रोज़मर्रा की यात्रा को स्वच्छ, सुरक्षित और समावेशी बनाया जाए। पीएम ई-बस सेवा योजना के तहत यह आवंटन और ईकेए मोबिलिटी के साथ हमारी साझेदारी इस दिशा में एक बड़ा कदम है।”

ईकेए मोबिलिटी के बिजनेस हेड और चीफ ग्रोथ ऑफिसर रोहित श्रीवास्तव ने कहा, “हम हर नागरिक को स्वच्छ और सुरक्षित परिवहन उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं। पीएम ई-बस सेवा योजना के अंतर्गत चार्टर्ड स्पीड के साथ 1,135 इलेक्ट्रिक बसों की तैनाती भारत के शहरों को स्मार्ट, हरित और जन-केंद्रित बनाने की दिशा में अहम योगदान है।”

इस साझेदारी में चार्टर्ड स्पीड के ऑपरेशनल अनुभव और ईकेए मोबिलिटी की इलेक्ट्रिक वाहन विनिर्माण विशेषज्ञता को जोड़ा गया है। बसों का संचालन राजस्थान, छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, ओडिशा, मेघालय, जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में किया जाएगा।

चार्टर्ड स्पीड लिमिटेड, 2010 में स्थापित, वर्तमान में 2,000 से अधिक बसों का संचालन करती है और प्रतिदिन 3.5 लाख से अधिक यात्रियों को सेवाएं देती है। वहीं, ईकेए मोबिलिटी (पिनेकल मोबिलिटी सॉल्यूशंस प्रा. लि.) में पिनेकल इंडस्ट्रीज लिमिटेड, जापान की मित्सुई कंपनी और नीदरलैंड्स की वीडीएल ग्रुप जैसे इक्विटी पार्टनर्स शामिल हैं। कंपनी का ध्यान कमर्शियल इलेक्ट्रिक मोबिलिटी समाधान और आधुनिक मैन्युफैक्चरिंग प्रक्रियाओं पर है।

Subscribe Newsletter
Submit your email address to receive the latest updates on news & host of opportunities