गुजरात के हंसलपुर प्लांट में शुरू होगी मारुति सुजुकी e-वीटारा का उत्पादन

गुजरात के हंसलपुर प्लांट में शुरू होगी मारुति सुजुकी e-वीटारा का उत्पादन

गुजरात के हंसलपुर प्लांट में शुरू होगी मारुति सुजुकी e-वीटारा का उत्पादन
मारुति सुजुकी गुजरात के हंसलपुर प्लांट में कल से अपनी पहली बॉर्न-इलेक्ट्रिक एसयूवी e-वीटारा का उत्पादन शुरू करेगी, जिसका शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे।

मारुति सुजुकी अपने बहुप्रतीक्षित e-वीटारा बॉर्न-इलेक्ट्रिक एसयूवी का सीरीज प्रोडक्शन कल से गुजरात के हंसलपुर स्थित सुजुकी प्लांट में शुरू करने जा रही है। इस मौके पर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल और जापान के राजदूत केइची ओनो सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहेंगे।

भारत में बनी यह e-वीटारा न केवल घरेलू बाजार की जरूरतें पूरी करेगी, बल्कि इसे जापान सहित 100 से अधिक देशों में निर्यात भी किया जाएगा।

इसी कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री मोदी TDS Li-Ion Battery Gujarat (TDSG) फैक्ट्री का भी उद्घाटन करेंगे, जहां स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड वाहनों के लिए लिथियम-आयन बैटरी सेल और इलेक्ट्रोड्स का उत्पादन किया जाएगा। यह संयंत्र तोशिबा, डेंसो और सुजुकी का संयुक्त उपक्रम है।

कच्चे माल की कमी के चलते पहले उत्पादन में देरी हुई थी, लेकिन मारुति सुजुकी अब अपने लक्ष्य को लेकर आश्वस्त है। कंपनी ने वित्तीय वर्ष 2025-26 में करीब 67,000 यूनिट्स उत्पादन का लक्ष्य रखा है, जिसमें अक्टूबर 2025 से मार्च 2026 के बीच लगभग 59,000 यूनिट्स तैयार किए जाएंगे। प्लांट की क्षमता प्रतिदिन 440 वाहन बनाने की होगी।

ई-वीटारा का वैश्विक डेब्यू पिछले साल यूरोप में हुआ था और इसे भारत में भारत मोबिलिटी शो 2025 में प्रदर्शित किया गया था। यह एसयूवी टोयोटा के साथ मिलकर विकसित किए गए 40PL डेडिकेटेड ईवी प्लेटफॉर्म पर आधारित है और इसका टोयोटा वर्जन अर्बन क्रूजर ईवी नाम से भी पेश किया जाएगा।

ई-वीटारा दो बैटरी विकल्पों – 49kWh और 61kWh – में आएगी, जिसमें बड़ा बैटरी पैक डुअल मोटर AWD (ऑलग्रिप-e) कॉन्फ़िगरेशन के साथ उपलब्ध होगा। इसके वेरिएंट्स, फीचर्स और भारत में लॉन्च टाइमलाइन की जानकारी आने वाले महीनों में दी जाएगी।

Subscribe Newsletter
Submit your email address to receive the latest updates on news & host of opportunities