आयशर ट्रक्स एंड बस (Eicher Trucks and Buses) ने अपनी नई Eicher Pro X Diesel रेंज लॉन्च की है। इस लॉन्च के साथ कंपनी ने छोटे कमर्शियल वाहनों (Small Commercial Vehicle – SCV) के सेगमेंट में अपनी मौजूदगी और मजबूत की है। यह नई डीज़ल रेंज खास तौर पर लास्ट-माइल डिलीवरी यानी अंतिम चरण की डिलीवरी जरूरतों को ध्यान में रखकर तैयार की गई है।
इससे पहले कंपनी ने इसी साल भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो में Eicher Pro X EV (इलेक्ट्रिक वर्जन) पेश किया था। अब इसका डीज़ल वर्जन उन ग्राहकों के लिए लाया गया है जिन्हें ई-कॉमर्स डिलीवरी, FMCG डिस्ट्रीब्यूशन, कोल्ड चेन लॉजिस्टिक्स और पार्सल सेवाओं जैसे कामों के लिए डीज़ल विकल्प की जरूरत होती है।
नई Pro X Diesel रेंज में कंपनी ने E449 डीज़ल इंजन दिया है, जो शहरी और आसपास के इलाकों में बेहतरीन माइलेज और परफॉर्मेंस दी गई है। इस गाड़ी में 10 फीट 8 इंच का कार्गो डेक और 30,000 किमी का सर्विस इंटरवल है।
वीई कमर्शियल व्हीकल्स लिमिटेड (VE Commercial Vehicles Ltd.) के एमडी और सीईओ विनोद अग्रवाल ने कहा,“Eicher Pro X रेंज अब इलेक्ट्रिक और डीज़ल दोनों वर्जन में उपलब्ध है। यह हमारी उस प्रतिबद्धता को दिखाता है जिसके तहत हम भारत के ‘अमृत काल’ में बदलते लॉजिस्टिक्स सेक्टर की जरूरतों को पूरा करना चाहते हैं।”
यह वाहन 3 टन और 3.5 टन जीवीडब्ल्यू (Gross Vehicle Weight) वेरिएंट में आता है। इसमें क्रैश-टेस्ट सर्टिफाइड मेटलिक केबिन, एर्गोनोमिक सीटिंग (ड्राइवर + 2 पैसेंजर), ड्राइवर स्टेट मॉनिटरिंग सिस्टम और डे टाइम रनिंग लैम्प्स (DRL) जैसी सुरक्षा और सुविधा फीचर्स दिए गए हैं।
कनेक्टिविटी के लिए इसमें My Eicher App की सुविधा है, जिससे यूजर प्रेडिक्टिव डायग्नॉस्टिक्स, रिमोट इम्मोबिलाइज़र, और 24x7 अपटाइम सेंटर मॉनिटरिंग जैसी सेवाएं पा सकते हैं।
वीई कमर्शियल व्हीकल्स लिमिटेड (VE Commercial Vehicles Ltd.) के चीफ कमर्शियल ऑफिसर एस.एस. गिल ने बताया,“Eicher Pro X Diesel बड़े एससीवी (SCV) सेगमेंट के ग्राहकों और ड्राइवरों के लिए एक अत्याधुनिक प्रोडक्ट है।”
यह गाड़ियां भोपाल स्थित आयशर प्लांट में बनाई जा रही हैं और खास बात यह है कि इन्हें ऑल-वुमन प्रोडक्शन लाइन पर असेंबल किया जा रहा है। ग्राहक इसे देशभर के आयशर डीलरशिप नेटवर्क या ऑनलाइन www.eichersmalltrucks.com से खरीद सकते हैं।
गौरतलब है कि वीई कमर्शियल व्हीकल्स लिमिटेड, वोल्वो ग्रुप (Volvo Group) और आयशर मोटर्स लिमिटेड (Eicher Motors Ltd.) का संयुक्त उपक्रम है, जो 2008 से ट्रक्स, बसें और संबंधित ऑटोमोटिव पार्ट्स का निर्माण कर रहा है।