Piaggio और RiseWise ने शुरू किया बैटरी रिप्लेसमेंट फाइनेंस प्रोग्राम

Piaggio और RiseWise ने शुरू किया बैटरी रिप्लेसमेंट फाइनेंस प्रोग्राम

Piaggio और RiseWise ने शुरू किया बैटरी रिप्लेसमेंट फाइनेंस प्रोग्राम
पियाजियो व्हीकल्स ने राइज़वाइज़ कैपिटल के साथ मिलकर इलेक्ट्रिक तिपहिया वाहन के लिए बैटरी रिप्लेसमेंट फाइनेंसिंग प्रोग्राम लॉन्च किया है, जिसमें 100% तक फाइनेंस की सुविधा मिलेगी।

भारत में इलेक्ट्रिक तिपहिया वाहन ऑपरेटरों के लिए एक बड़ी राहत की खबर है। पियाजियो व्हीकल्स प्राइवेट लिमिटेड  ने राइज़वाइज़ कैपिटल (RiseWise Capital)  के साथ साझेदारी की है, जिसके तहत अब ई- तिपहिया वाहन की बैटरी बदलने के लिए फाइनेंसिंग की सुविधा दी जाएगी।

इस योजना के तहत वाहन मालिकों को अपनी पुरानी बैटरी के बदले नई बैटरी खरीदने के लिए 100% तक फाइनेंस मिल सकेगा। यह सुविधा उन वाहनों के लिए होगी जो कम से कम तीन साल पुराने हैं। ग्राहक को बैटरी के भुगतान के लिए 24 महीनों तक की किस्तों (EMI) में भुगतान करने का विकल्प मिलेगा।

शुरुआत में यह प्रोग्राम महाराष्ट्र, गुजरात, छत्तीसगढ़ और कर्नाटक में लागू होगा। बाद में इसे पूरे भारत में बढ़ाया जाएगा। ग्राहक पियाजियो (Piaggio) के अधिकृत डीलरों के माध्यम से इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं। ब्याज दर 10.99% प्रतिवर्ष से शुरू होगी और भुगतान के लिए ECS, NACH और UPI AutoPay जैसे विकल्प उपलब्ध होंगे।

पियाजियो व्हीकल्स (Piaggio Vehicles)  के चेयरमैन और एमडी डिएगो ग्रैफी ने कहा कि यह पहल इलेक्ट्रिक व्हीकल मालिकों के लिए वित्तीय बोझ कम करने और उनके कारोबार को सस्टेनेबल बनाए रखने की दिशा में एक बड़ा कदम है। उन्होंने बताया कि यह भारत के ई- तिपहिया वाहन सेगमेंट में अपनी तरह का पहला फाइनेंसिंग प्रोग्राम है।

वहीं राइज़वाइज़ कैपिटल (RiseWise Capital) की एमडी और सीईओ तेजल भारतीया ने कहा कि इस योजना से ऑपरेटरों को बिना भारी खर्च किए अपने वाहनों की बैटरी बदलने में मदद मिलेगी, जिससे उनका व्हीकल डाउनटाइम कम होगा और कारोबार पर असर नहीं पड़ेगा।

कंपनी ने बताया कि बैटरी रिप्लेसमेंट के साथ इंश्योरेंस कराना जरूरी होगा, जो पियाजियो डीलरों या पार्टनर्स के माध्यम से कराया जा सकता है।

जानकारों के मुताबिक, एक इलेक्ट्रिक तिपहिया वाहन में बैटरी की कीमत वाहन की कुल लागत का 30-40% तक होती है, जिसे बदलना कई ऑपरेटरों के लिए चुनौती बन जाता है। नई फाइनेंसिंग सुविधा से अब यह खर्च किस्तों में बांटा जा सकेगा।

भारत में ई- तिपहिया वाहन मार्केट तेजी से बढ़ रहा है, खासकर लास्ट-माइल डिलीवरी और पैसेंजर ट्रांसपोर्ट से जुड़े व्यवसायों में। Piaggio की यह पहल इस सेक्टर में ईवी अपनाने को और प्रोत्साहन देगी।

Subscribe Newsletter
Submit your email address to receive the latest updates on news & host of opportunities