बेंगलुरु स्थित क्लाइमेट टेक स्टार्टअप RenewCred ने इक्विटी और ग्रांट्स के मिश्रण के जरिए INR 4.25 करोड़ की सीड फंडिंग जुटाई है। इस राउंड का नेतृत्व Campus Angels Network ने किया, जबकि Kairos Early Opportunity Fund, build3 Startup Studio, VentureStudio Ahmedabad University, Ideashacks Investor Network, ACT Capital Foundation और CITI Bank–IIT Kanpur के Social Innovation Lab समेत कई निवेशकों ने भाग लिया।
RenewCred इस पूंजी का उपयोग कार्बन क्रेडिट मेथडोलॉजी को मजबूत करने, अपने Net Zero डिजिटल प्लेटफॉर्म को स्केल करने और उच्च गुणवत्ता वाले कार्बन क्रेडिट जारी करने में करेगा। स्टार्टअप IoT, मशीन लर्निंग और ब्लॉकचेन आधारित MRV सिस्टम के जरिए कार्बन मार्केट में पारदर्शिता बढ़ाने पर काम कर रहा है।
वहीं, डीप टेक स्टार्टअप Aule Space ने USD 2 मिलियन की प्री-सीड फंडिंग जुटाई है, जिसका नेतृत्व pi Ventures ने किया। इस राउंड में कई एंजेल निवेशकों ने भी भाग लिया। 2024 में स्थापित यह बेंगलुरु आधारित स्टार्टअप ऑर्बिट में अन्य सैटेलाइट्स से डॉकिंग करने वाली तकनीक विकसित कर रहा है, जिससे हाई-वैल्यू सैटेलाइट्स की लाइफ को बढ़ाया जा सके। कंपनी इस फंड का उपयोग इंजीनियरिंग टीम विस्तार, ग्राउंड इंफ्रास्ट्रक्चर और अपने पहले डेमो सैटेलाइट मिशन की तैयारी में करेगी, जिन्हें अगले साल लॉन्च किया जाना है।
इसी बीच, कॉफी-फर्स्ट QSR ब्रांड Drickle (पूर्व में BONOMI) ने करीब INR 6 करोड़ की सीड फंडिंग जुटाई है। इस राउंड में कई एंजेल निवेशकों और ऑपरेटर्स ने हिस्सा लिया। Drickle इस पूंजी से बेंगलुरु में अपने आउटलेट नेटवर्क का विस्तार, बैकएंड मैन्युफैक्चरिंग को मजबूत करने और ब्रांड बिल्डिंग पर ध्यान देगा। फिलहाल कंपनी बेंगलुरु में सात कॉम्पैक्ट आउटलेट्स संचालित कर रही है और INR 100–150 के प्राइस रेंज में कॉफी और अन्य बेवरेजेज ऑफर करती है।
इन फंडिंग राउंड्स से साफ है कि निवेशक क्लाइमेट सॉल्यूशंस, स्पेस इंफ्रास्ट्रक्चर और कंज्यूमर ब्रांड्स में भविष्य की संभावनाओं को लेकर भरोसा जता रहे हैं।