रिवोल्ट मोटर्स ने मानेसर प्लांट से उतारी 50,000वीं ई-बाइक

रिवोल्ट मोटर्स ने मानेसर प्लांट से उतारी 50,000वीं ई-बाइक

रिवोल्ट मोटर्स ने मानेसर प्लांट से उतारी 50,000वीं ई-बाइक
रिवोल्ट मोटर्स ने मानेसर प्लांट से अपनी 50,000वीं इलेक्ट्रिक बाइक RV1+ रोल आउट की है, जो कंपनी की तेज़ी से बढ़ती बाजार हिस्सेदारी को दर्शाता है।

रिवॉल्ट मोटर्स ने अपनी 50,000वीं इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल को मानेसर, हरियाणा स्थित मैन्युफैक्चरिंग प्लांट से रोल आउट किया है। यह माइलस्टोन यूनिट RV1+ मॉडल है, जिसे टाइटन रेड सिल्वर रंग में तैयार किया गया है। यह उपलब्धि भारत के तेजी से बढ़ते इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर बाजार में कंपनी की मजबूत पकड़ को दर्शाती है।

पिछले कुछ वर्षों में रिवॉल्ट मोटर्स (Revolt Motors) ने अपने प्रोडक्शन और रिटेल नेटवर्क का काफी विस्तार किया है। मानेसर स्थित कंपनी की फैक्ट्री सालाना 1.8 लाख यूनिट्स के उत्पादन की क्षमता रखती है। यहां प्रशिक्षित वर्कफोर्स के जरिए लगातार बेहतर क्वालिटी और परफॉर्मेंस सुनिश्चित किया जाता है। फिलहाल कंपनी भारत में 200 से अधिक डीलरशिप्स के साथ मौजूद है और नेपाल एवं श्रीलंका जैसे अंतरराष्ट्रीय बाजारों में भी कदम रख चुकी है।

रिवॉल्ट मोटर्स के प्रोडक्ट पोर्टफोलियो में RV400, RV1+ और RV BlazeX जैसे मॉडल शामिल हैं, जो लिथियम-आयन बैटरी, मल्टीपल राइडिंग मोड्स, रिजनरेटिव ब्रेकिंग और भारतीय सड़कों के अनुकूल सस्पेंशन फीचर्स के साथ आते हैं।

आने वाले समय में कंपनी अपनी वार्षिक उत्पादन क्षमता को 2026 के अंत तक तीन लाख यूनिट्स से अधिक करने का लक्ष्य लेकर चल रही है। इसके साथ ही रिवॉल्ट मोटर्स अपने डीलरशिप नेटवर्क को 400 से ज्यादा लोकेशंस तक बढ़ाने और दक्षिण एशिया व मध्य पूर्व के बाजारों में भी विस्तार की योजना बना रही है।

वर्ष 2017 में स्थापित Revolt Intellicorp भारत की पहली एआई-सक्षम (AI-enabled) मोटरसाइकिल लेकर आई थी और तब से कंपनी इलेक्ट्रिक मोबिलिटी सॉल्यूशंस पर ध्यान केंद्रित कर रही है। कंपनी अपने ग्राहकों को अधिक सुविधा देने के लिए ऑथराइज्ड डीलरशिप के माध्यम से जेन्युइन पार्ट्स और एक्सेसरीज़ भी उपलब्ध कराती है।

रिवॉल्ट मोटर्स, RattanIndia Enterprises Limited का हिस्सा है, जो इलेक्ट्रिक मोबिलिटी, ई-कॉमर्स, फैशन, फिनटेक और ड्रोन जैसे विविध क्षेत्रों में सक्रिय एक सार्वजनिक सूचीबद्ध कंपनी है।

Subscribe Newsletter
Submit your email address to receive the latest updates on news & host of opportunities