रिवोल्ट मोटर्स ने देशभर में 200 डीलरशिप का आंकड़ा किया पार

रिवोल्ट मोटर्स ने देशभर में 200 डीलरशिप का आंकड़ा किया पार

रिवोल्ट मोटर्स ने देशभर में 200 डीलरशिप का आंकड़ा किया पार
रिवोल्ट मोटर्स ने देशभर में अपने डीलरशिप नेटवर्क को 200 लोकेशनों तक बढ़ाया है और FY26 के अंत तक इसे 400 तक पहुंचाने का लक्ष्य रखा है। कंपनी अब टियर 2 और टियर 3 शहरों में ईवी को बढ़ावा देने के साथ नेपाल तक अंतरराष्ट्रीय विस्तार की योजना बना रही है।

रिवोल्ट मोटर्स ने अपने डीलरशिप नेटवर्क को देशभर में 200 लोकेशन तक विस्तार कर लिया है। कंपनी का लक्ष्य वित्त वर्ष 2025-26 के अंत तक 400 डीलरशिप तक पहुंचना है, जिससे भारत में इलेक्ट्रिक मोबिलिटी की बढ़ती मांग को बेहतर सपोर्ट मिल सके।

फिलहाल रिवोल्ट 23 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में अपनी उपस्थिति दर्ज करा चुकी है और अब टियर 2 और टियर 3 शहरों में भी तेजी से विस्तार कर रही है। महाराष्ट्र, कर्नाटक और तमिलनाडु जैसे राज्यों में कंपनी की मजबूत मौजूदगी है। रतनइंडिया एंटरप्राइजेज लिमिटेड की चेयरपर्सन अंजलि रतन ने कहा कि अब इलेक्ट्रिक मोबिलिटी भारत में दैनिक आवागमन के लिए पसंदीदा विकल्प बन रही है और विभिन्न क्षेत्रों में पहुंच बनाना बेहद जरूरी है।

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी कंपनी तेजी से आगे बढ़ रही है। श्रीलंका में सफल लॉन्च के बाद रिवोल्ट अब नेपाल में भी विस्तार की योजना बना रही है। रिवोल्ट की डीलरशिप्स पर ग्राहकों को RV400, RV1 और RV1+ जैसे इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिलों का रियल-टाइम अनुभव, टेस्ट राइड, एक्सपर्ट गाइडेंस और आफ्टर-सेल्स सपोर्ट मिलता है।

2017 में स्थापित रिवोल्ट मोटर्स भारत की ईवी क्रांति में अग्रणी भूमिका निभा रही है। कंपनी ने भारत की पहली एआई-सक्षम मोटरसाइकिल पेश की है और साथ ही जेन्युइन पार्ट्स और एक्सेसरीज़ भी मुहैया कराकर एक संपूर्ण इलेक्ट्रिक राइडिंग अनुभव सुनिश्चित कर रही है।

Subscribe Newsletter
Submit your email address to receive the latest updates on news & host of opportunities