ओबेन इलेक्ट्रिक दिल्ली-एनसीआर में खोलेगा 20 से ज्यादा शोरूम

ओबेन इलेक्ट्रिक दिल्ली-एनसीआर में खोलेगा 20 से ज्यादा शोरूम

ओबेन इलेक्ट्रिक दिल्ली-एनसीआर में खोलेगा 20 से ज्यादा शोरूम
ओबेन इलेक्ट्रिक वित्त वर्ष 2026 तक दिल्ली-एनसीआर में 20 से अधिक शोरूम खोलकर उत्तर भारत में अपनी मौजूदगी मजबूत करेगी।

 

भारतीय इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल निर्माता ओबेन इलेक्ट्रिक ने दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में वित्त वर्ष 2026 तक 20 से अधिक नए शोरूम खोलने की योजना की घोषणा की है। यह कदम कंपनी की उत्तर भारत में अपनी मौजूदगी को मजबूत करने की रणनीति का हिस्सा है। फिलहाल कंपनी दिल्ली-एनसीआर, पंजाब, राजस्थान और उत्तर प्रदेश सहित पांच राज्यों में 18 शोरूम संचालित कर रही है।

कंपनी का यह विस्तार हाल ही में लॉन्च की गई Rorr EZ Sigma मोटरसाइकिल को मिले सकारात्मक ग्राहक प्रतिक्रिया के बाद किया जा रहा है। यह कम्यूटर-केंद्रित इलेक्ट्रिक बाइक ₹1.27 लाख से शुरू होती है और 3.4 kWh तथा 4.4 kWh बैटरी विकल्पों के साथ आती है। बाइक की रेंज 175 किमी तक है और इसमें तीन राइड मोड (इको, सिटी और हैवोक), 95 किमी/घंटा की टॉप स्पीड, 5-इंच का टीएफटी डिस्प्ले, रिवर्स मोड और ओबेन की स्वदेशी LFP बैटरी तकनीक दी गई है, जो ज्यादा टिकाऊ और हीट रेसिस्टेंट मानी जाती है। इस बाइक को ओबेन के शोरूम नेटवर्क और Amazon के जरिए भी खरीद सकेंगे।

वर्तमान में कंपनी भारत भर में 50 रिटेल और सर्विस आउटलेट संचालित कर रही है और इस वित्त वर्ष के अंत तक इसे बढ़ाकर 150 करने का लक्ष्य रखा है। सिर्फ उत्तर भारत में ही कंपनी 70 से अधिक शोरूम खोलने की योजना बना रही है, जिससे सभी प्रमुख शहरी क्षेत्रों को कवर किया जाएगा।

ग्राहकों की सुविधा के लिए कंपनी ने 24/7 कस्टमर सपोर्ट की भी शुरुआत की है, जिसमें 72 घंटे के भीतर 90% सर्विस रिक्वेस्ट पूरी करने का दावा किया गया है। ओबेन इलेक्ट्रिक के मुताबिक, उत्तर भारत उसका सबसे बड़ा बिक्री केंद्र बन रहा है और आने वाले समय में कंपनी की विकास रणनीति का अहम हिस्सा रहेगा।

स्वदेशी रिसर्च एवं डेवलपमेंट पर फोकस के साथ स्थापित ओबेन इलेक्ट्रिक भारतीय सवारी परिस्थितियों को ध्यान में रखकर लोकल डिज़ाइन और नवाचार पर जोर देती है।

Subscribe Newsletter
Submit your email address to receive the latest updates on news & host of opportunities