स्विच मोबिलिटी ने मॉरीशस को भेजी 100 ईवी बसों की पहली खेप

स्विच मोबिलिटी ने मॉरीशस को भेजी 100 ईवी बसों की पहली खेप

स्विच मोबिलिटी ने मॉरीशस को भेजी 100 ईवी बसों की पहली खेप
स्विच मोबिलिटी ने भारत से मॉरीशस को 100 इलेक्ट्रिक बसों के तोहफे की पहली खेप के तहत 10 बसें भेजी हैं।यह पहल भारत और मॉरीशस के बीच सहयोग को मजबूत करने के साथ-साथ हरित परिवहन को बढ़ावा देने का काम करेगी।

 

स्विच मोबिलिटी ने मॉरीशस को 100 इलेक्ट्रिक बसों की खेप के तहत पहली 10 बसें रवाना कर दी हैं। यह डिलीवरी मॉरीशस की नेशनल ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन (NTC) को की जा रही है।

इस अवसर पर आयोजित समारोह में मॉरीशस के प्रधानमंत्री डॉ. नवीनचंद्र रामगुलाम, भूमि परिवहन मंत्री उस्मान मोहम्मद, भारत के उच्चायुक्त अनुराग श्रीवास्तव समेत दोनों देशों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

भारत सरकार की ओर से मॉरीशस सरकार को यह 100 इलेक्ट्रिक बसें उपहारस्वरूप दी जा रही हैं, जिसका उद्देश्य मॉरीशस के सार्वजनिक परिवहन तंत्र को आधुनिक और पर्यावरण अनुकूल बनाना है।

इन स्विच EiV12 इलेक्ट्रिक बसों का निर्माण चेन्नई स्थित स्विच मोबिलिटी के प्लांट में किया गया है। 12 मीटर लंबी ये बसें 45 यात्रियों को बैठाने की क्षमता रखती हैं और अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा व प्रदर्शन मानकों के अनुरूप बनाई गई हैं। इनमें फ्लोर-माउंटेड लिथियम फेरो फॉस्फेट (LFP) बैटरियां, कम ग्रेविटी सेंटर, फायर डिटेक्शन और सप्रेशन सिस्टम (FDSS), और डुअल-गन चार्जिंग इंटरफेस जैसी आधुनिक सुविधाएं शामिल हैं।

बसों को स्विच की अपनी टेलीमैटिक्स प्रणाली SWITCH iON से लैस किया गया है, जो रियल-टाइम में वाहन की निगरानी, इंटेलिजेंट ट्रांसपोर्ट प्रबंधन और फ्लीट ऑप्टिमाइजेशन की सुविधा देता है।

इस परियोजना के लिए निविदा प्रक्रिया का संचालन भारत के विद्युत मंत्रालय के अधीन सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी कन्वर्जेंस एनर्जी सर्विसेज लिमिटेड (CESL) ने किया। बसों का संचालन मॉरीशस की सरकारी ट्रांसपोर्ट एजेंसी NTC द्वारा किया जाएगा।

स्विच मोबिलिटी के मुख्य व्यवसाय अधिकारी आरजी वेंकटरमण ने कहा, “इन इलेक्ट्रिक बसों की डिलीवरी हमारी अंतरराष्ट्रीय यात्रा में एक महत्वपूर्ण पड़ाव है। यह भारत की मैन्युफैक्चरिंग क्षमताओं और ग्लोबल टेक्नोलॉजी के समन्वय का प्रमाण है।”

यह कदम मॉरीशस के पर्यावरण और शहरों के विकास के लक्ष्य को पूरा करने में मदद करेगा और भारत को दुनिया में ग्रीन ट्रांसपोर्ट बनाने वाला एक अहम देश बनाएगा।

Subscribe Newsletter
Submit your email address to receive the latest updates on news & host of opportunities