TATA.ev ने देशभर में लॉन्च किए पहले 10 मेगा चार्जिंग स्टेशन

TATA.ev ने देशभर में लॉन्च किए पहले 10 मेगा चार्जिंग स्टेशन

TATA.ev ने देशभर में लॉन्च किए पहले 10 मेगा चार्जिंग स्टेशन
टाटा.ईवी ने भारत में अपने पहले 10 मेगा चार्जिंग स्टेशन लॉन्च किए हैं, जो प्रमुख हाईवे और शहरी क्षेत्रों में स्थापित किए गए हैं। यह पहल 2027 तक 500 हाई-स्पीड चार्जिंग स्टेशनों और 4 लाख चार्जिंग पॉइंट्स के लक्ष्य की ओर एक महत्वपूर्ण कदम है।

 

टाटा.ईवी  ने भारत के प्रमुख राजमार्गों और शहरी केंद्रों पर अपने पहले 10 मेगा चार्जर्स का उद्घाटन किया है। यह कदम कंपनी की उस प्रतिबद्धता का हिस्सा है जिसके तहत वह पूरे देश में 500 हाई-स्पीड चार्जिंग स्टेशन स्थापित करने जा रही है। यह चार्जिंग स्टेशन

चार्जज़ोन और स्टेटिक (ChargeZone और Statiq) के साथ साझेदारी में लगाए गए हैं, ताकि लंबी दूरी की इलेक्ट्रिक वाहन यात्रा को आसान और सुविधाजनक बनाया जा सके।

नई चार्जिंग नेटवर्क में मुंबई-अहमदाबाद हाइवे पर तीन, दिल्ली-जयपुर मार्ग पर चार, पुणे-नासिक हाइवे पर एक और बेंगलुरु एवं उदयपुर में एक-एक चार्जिंग स्टेशन शामिल हैं। वडोदरा में स्थित 400 kW क्षमता वाला प्रमुख मेगा चार्जर एक साथ छह वाहनों को चार्ज कर सकता है और सिर्फ 15 मिनट में लगभग 150 किलोमीटर की रेंज प्रदान करता है।

टाटा पैसेंजर इलेक्ट्रिक मोबिलिटी लिमिटेड (TATA Passenger Electric Mobility Ltd) और टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल्स लिमिटेड (Tata Motors Passenger Vehicles Ltd) के चीफ स्ट्रैटेजी ऑफिसर बालाजी राजन ने कहा चार्जिंग इन्फ्रास्ट्रक्चर समय की मांग है। यह शुरुआती दस मेगा चार्जर भारत के प्रमुख ईवी कॉरिडोर को जोड़ने वाले एक बड़े नेटवर्क की पहली कड़ी हैं।

टाटा.ईवी (TATA.ev) की यह पहल हाल ही में की गई उस घोषणा के बाद आई है, जिसमें कंपनी ने 2027 तक भारत में 4 लाख चार्जिंग पॉइंट्स स्थापित करने का लक्ष्य रखा है। कंपनी ने इसके लिए एक "ओपन कोलेबोरेशन" फ्रेमवर्क अपनाया है, जिसके तहत वह विभिन्न चार्ज प्वाइंट ऑपरेटर और ऑयल मार्केटिंग कंपनियों के साथ साझेदारी करेगी।

भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों की लोकप्रियता लगातार बढ़ रही है, लेकिन चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर की कमी अब भी एक बड़ी चुनौती बनी हुई है। TATA.ev के नए चार्जिंग स्टेशन न सिर्फ हाई-स्पीड चार्जिंग की सुविधा देंगे, बल्कि इनमें रेस्टरूम, डाइनिंग फैसिलिटीज, वाई-फाई और कुछ स्थानों पर को-वर्किंग स्पेस जैसी सुविधाएं भी उपलब्ध होंगी।

स्टेटिक (Statiq) के फाउंडर और सीईओ अक्षित बंसल ने इसे "भारत में विश्वसनीय और व्यापक ईवी चार्जिंग नेटवर्क के निर्माण की दिशा में एक मील का पत्थर" बताया, जबकि चार्जज़ोन (ChargeZone) के सीईओ कर्तिकेय हरियाणी ने कहा कि उनका ध्यान "फास्ट, भरोसेमंद और सुलभ समाधान" प्रदान करने पर है।

भारत की सबसे बड़ी चार-पहिया ईवी निर्माता कंपनी TATA.ev, देश में इलेक्ट्रिक मोबिलिटी को बढ़ावा देने में अग्रणी भूमिका निभा रही है। कंपनी का उद्देश्य प्रमुख शहरों को जोड़ते हुए ईवी यूज़र्स की रेंज एंग्जायटी को दूर करना है।

Subscribe Newsletter
Submit your email address to receive the latest updates on news & host of opportunities