Mooving के पूर्व कर्मचारियों ने AI-आधारित यूज्ड ईवी रीसेल प्लेटफॉर्म TrusTerra लॉन्च किया

Mooving के पूर्व कर्मचारियों ने AI-आधारित यूज्ड ईवी रीसेल प्लेटफॉर्म TrusTerra लॉन्च किया

Mooving के पूर्व कर्मचारियों ने AI-आधारित यूज्ड ईवी रीसेल प्लेटफॉर्म TrusTerra लॉन्च किया
Mooving के सह-संस्थापक तनवीर सिंह ने लॉन्च किया TrusTerra, भारत का पहला AI-आधारित यूज्ड ईवी रीसेल प्लेटफॉर्म। यह प्लेटफॉर्म TruEV Score™, TerraCash™ और TerraBid™ जैसी सेवाओं के जरिए पुरानी ईवी की रीसेल को भरोसेमंद और आसान बनाएगा।

भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों की बढ़ती मांग के बीच अब पुरानी (यूज्ड) ईवी के लिए एक प्लेटफॉर्म को बनाया गया है। Mooving के को-फाउंडर  तनवीर सिंह ने अपने नए स्टार्टअप TrusTerra की शुरुआत की, जिसमें उनके साथ सौरभ अरोड़ा, मधु रेड्डी और चाणक्य अग्रवाल सह-संस्थापक के रूप में जुड़े हैं।

TrusTerra को भारत का पहला AI-आधारित यूज्ड ईवी रीसेल प्लेटफॉर्म बताया जा रहा है। इसका उद्देश्य पुराने इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री में सबसे बड़ी दिक्कतों – भरोसे की कमी, स्टैंडर्डाइजेशन और रीसेल वैल्यू की समस्या – को दूर करना है।

कंपनी ने अपने प्लेटफॉर्म पर TruEV Score™ पेश किया है, जो ईवी की बैटरी हेल्थ, रेंज और बाकी उपयोगी जीवन (RUL) का आकलन करता है। यह स्कोर बिल्कुल “क्रेडिट स्कोर” की तरह काम करेगा और खरीदार, विक्रेता तथा डीलरों को भरोसेमंद मूल्य निर्धारण देगा। इसके साथ ही TerraCash™ और TerraBid™ जैसी सुविधाएं भी लॉन्च की गई हैं। जहां TerraCash™ से मालिक 24 घंटे में गाड़ी बेच सकते हैं, वहीं TerraBid™ डीलरों के लिए एक सर्टिफाइड ऑक्शन प्लेटफॉर्म है।

“यूज्ड ईवी कोई साइड मार्केट नहीं, बल्कि असली मार्केट हैं,” TrusTerra के सह-संस्थापक तनवीर सिंह ने कहा। उन्होंने आगे कहा, “भारत को सस्ती दरों पर इलेक्ट्रिक बनाने के लिए एक भरोसेमंद रीसेल ढांचा बेहद जरूरी है। हम वही ढांचा बना रहे हैं, ताकि हर ईवी मालिक को सही मूल्य मिले, हर डीलर आत्मविश्वास से कारोबार कर सके और हर खरीदार भरोसे के साथ खरीदारी कर सके।”

“भारत में ईवी अपनाने में सबसे बड़ी रुकावट एक भरोसेमंद रीसेल फ्रेमवर्क की कमी रही है,” लॉन्च के मौके पर ElectricPe के संस्थापक अविनाश शर्मा ने कहा। उन्होंने आगे कहा “TrusTerra का AI-आधारित TruEV Score™ उपभोक्ताओं और डीलरों दोनों के भरोसे को मजबूत कर सकता है और ईवी इकोसिस्टम को सशक्त बनाने में अहम भूमिका निभाएगा।”

TrusTerra की शुरुआत दिल्ली-एनसीआर से होगी और जल्द ही यह बेंगलुरु, पुणे और हैदराबाद जैसे शहरों में पहुंचेगा। कंपनी का लक्ष्य है कि अगले 3-5 सालों में 10 लाख से ज्यादा यूज्ड ईवी ट्रांजैक्शन कराए जाएं और शुरुआती दो सालों में ₹500 करोड़ का मार्केट कैप हासिल किया जाए।

TrusTerra का कहना है कि अगर ईवी मार्केट को आगे बढ़ाना है तो यूज्ड ईवी रीसेल को भरोसेमंद और आसान बनाना होगा – और यही उनकी सबसे बड़ी प्राथमिकता है।

Subscribe Newsletter
Submit your email address to receive the latest updates on news & host of opportunities